Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बलिया से अयोध्या के बीच शुरू होगी जल परिवहन सेवा, सीएम योगी ने क‍िया एलान

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:56 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बलिया से अयोध्या तक सरयू नदी में जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। प्रयागराज से हल्दिया तक गंगा में जलमार्ग सेवा प ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ। - फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बलिया से अयोध्या तक सरयू नदी में जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। प्रयागराज से हल्दिया तक गंगा में जलमार्ग सेवा पहले से शुरू है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, वायु, रेल सेवा का विस्तार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी के सदस्यों से कहा कि समय उत्तम कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है।

    2027 में फिर से सत्ता में आएंगे: सीएम योगी

    2022 में बहुतम से फिर से सत्ता में आए हैं, 2027 में फिर से सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि सपा राज में आयोग व बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में काम कर रहे थे। सपा के समय में पीछे आज क्रम में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है। युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति कुर्क, जब्त और आजीवन कारावास की सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

    'प्रदेश के हर कोने में हो रही निर्बाध विद्युत आपूर्ति'

    मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पर्यटन (धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों व पर्यटकों को आकर्षित करने) में यूपी शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बिजली का गहरा संकट था। प्रदेश के हर कोने में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है।

    सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे उपलब्‍ध कराई जा रही ब‍िजली 

    सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों में 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार हर मजरे तक विद्युतीकरण सुनिश्चित कर रही है। 14 लाख किसानों के निजी नलकूपों का बिजली बिल माफ कर दिया गया है।

    अप्रैल में शुरू हो जाएगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    उन्होंने कहा कि राज्य के जिलों के बाद अब हर तहसील मुख्यालय भी फोर लेन से जोड़े जाएंगे। ब्लॉक मुख्यालय को टू-लेन से जोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'समाजवादी जब अंतिम पायदान पर होता है तो उसे धर्म की याद आती है', व‍िधानसभा में बोले सीएम योगी