Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरयू का जलस्तर 15 CM नीचे होने से तटवर्ती गांवों में बढ़ी बेचैनी, खतरा बिंदु पार करने की आशंका को लेकर सिंचाई विभाग सतर्क

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:03 PM (IST)

    सरयू नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव से ग्रामीण बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। नदी खतरे के निशान से 15 सेमी नीचे बह रही है पर जलस्तर में वृद्धि जारी है। तटवर्ती कृषि भूमि कटाव की चपेट में है जिसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग ने जलस्तर में उतार-चढ़ाव की आशंका जताई है और बांधों की सुरक्षा बढ़ाई है।

    Hero Image
    सरयू का जलस्तर 15 सेमी नीचे होने से तटवर्ती गांवों में बढ़ी बेचैनी।

    जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ)। सरयू के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव से ग्रामीण बाढ़ की आशंका को लेकर भयभीत हैं। जलस्तर एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों पर लगातार बारिश होने की वजह से नदी खतरा बिंदु से 15 सेमी नीचे बह रही है। उफनाई नदी जगह-जगह बैकरोलिंग कर रही है। इसकी वजह से तटवर्ती खेती की उपजाऊ भूमि कटान की जद में है। इसकाे रोकने के लिए सिंचाई व बाढ़ खंड की तरफ से लगातार मशक्कत की जा रही है। बीते 24 घंटे में नदी का जलस्तर 20 सेमी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह से नदी का जलस्तर 69.75 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि नदी का खतरा बिंदु गौरी शंकर घाट स्थित मीटर गेज पर 69.90 मीटर अंकित किया गया है। सिंचाई विभाग की तरफ से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव की आशंका जताई जा रही है। नदी के जलस्तर पर नजर डाला जाए तो मंगलवार की चार बजे 69.50 मीटर था। बुधवार शाम चार बजे यह बढ़कर 69.75 मीटर पर पहुंच गया है।

    बाढ़ खंड ने चिऊटीडाड़ से लेकर रामपुर धनौली रिंग बंधों की सुरक्षा बढ़ा दिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से बंधों की मिट्टी घुल रही है। बंधों के जगह-जगह छेद को मजदूरों को लगाकर भरा जा रहा है। सिंचाई विभाग के जेई प्रिंस कुमार ने बताया कि बहराइच में घाघरा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना दिख रही है।

    यह भी पढ़ें- इस जिले में पीएम आवास योजना के लिए 59619 परिवारों का सर्वे, कौन-कौन होगा पात्र? जानें पूरा प्रोसेस