Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीएफ के जिला प्रबंधक सहित पांच का वेतन रोका

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 05:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मऊ धान खरीद में लापरवाही पर जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने कड़ा रुख

    Hero Image
    पीसीएफ के जिला प्रबंधक सहित पांच का वेतन रोका

    जागरण संवाददाता, मऊ : धान खरीद में लापरवाही पर जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने कड़ा रुख अपनाया है। पीसीएफ द्वारा धान खरीद में रुचि न लेने, बोरे की समस्या का समाधान न करने सहित तमाम लापरवाही बरते जाने पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक, तीन अपर जिला सहकारी अधिकारी सहित कोपागंज ब्लाक के एडीओ कोआपरेटिव का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है। तर्कसंगत स्पष्टीकरण न मिलने पर इन लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में कुल 50 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य शासन की तरफ से निर्धारित किया गया है। इसके लिए 55 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 6164.55 टन धान की खरीद हुई हैं। इसमें खाद्य विभाग की तरफ से 4117.10 टन की खरीद की गई है जबकि पीसीएफ 1750.90 टन, यूपी एग्रो ने 170.90 व भारतीय खाद्य निगम ने 125.62 टन धान की खरीद की है। यानी लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 12.33 फीसद ही खरीद हो पाई है। करीब 1344 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। अब तक छह करोड़ 14 लाख रुपये किसानों को भुगतान किया जा चुका है। करीब पांच करोड़ 36 लाख रुपये किसानों का अभी भुगतान किया जाना है। पीसीएफ का लक्ष्य 25500 टन निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 1750 टन धान की खरीद की गई है। यही नहीं पीसीएफ द्वारा धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। इनके क्रय केंद्रों पर हमेशा बोरों का अभाव बना हुआ है। इसकी वजह से इन क्रय केंद्रों पर धान की खरीद प्रभावित है। किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक सहित पांच का वेतन रोका है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर यह लोग धान खरीद में दिलचस्पी नहीं लिए तो इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

    -------------

    सभी क्रय केंद्रों पर बोरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वह खुद क्रय केंद्रों पर बोरे ले जाकर दे रहे हैं। कहीं भी धान की खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा खुद मानीटरिग की जा रही है। ऐसे में क्रय केंद्रों के प्रभारी किसानों का धान क्रय करने में लापरवाही न बरतें।

    -विपुल कुमार सिन्हा, डिप्टी आरएमओ।