Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सभा में बिजली गुल होना अधिकारियों को पड़ा भारी, SDO-JE सस्‍पेंड

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:24 AM (IST)

    Mau News ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई इस पर वहीं मौजूद मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल से मंत्री शर्मा ने कड़ा एतराज जताया। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को तत्काल सस्‍पेंड कर दिया।

    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में ब‍िजली गुल।

    जागरण संवाददाता, मऊ। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की मऊ में हो रही जनसभा के दौरान बिजली आपूर्ति का बाधित होना विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया। मऊ के उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार की शाम छह बजे मऊ जिले में हनुमान घाट मोहल्ला के हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई, इस पर वहीं मौजूद मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल से मंत्री शर्मा ने कड़ा एतराज जताया।

    इसका संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और अवर अभियंता ओपी कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को आरोप पत्र जारी किया गया है और अधीक्षण अभियंता (एसइ) संजीव विश्वास से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई।

    यह भी पढ़ें: यूपी में अब गोवध करने वालों पर होगी गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई, DIG ने जारी किए निर्देश

    यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में गर्मियों में सुबह सस्ती और रात में महंगी मिलेगी बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं का बढ़ेगा खर्च