Mau News: आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए ओमप्रकाश राजभर, मिली जमानत
मऊ में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। पिछली तारीखों पर गैरहाजिर रहने के कारण अदालत ने वारंट जारी किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20 हजार रुपये के बांड पर जमानत मंजूर की। राजभर पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप है जिसके चलते आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।
जागरण संवाददाता, मऊ। पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। पिछली कई तारीखों के दौरान पेश नहीं होने पर अदालत ने राजभर के खिलाफ वारंट जारी किया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका आजाद ने जमानत मंजूर करते हुए 20 हजार रुपये के बांड पर उन्हें रिहा किया। मामले की अगली सुनवाई नौ सितंबर को होगी।राजभर ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने भाजपा नेताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो उड़नदस्ता निरीक्षक रुद्रभान पांडेय ने राजभर के खिलाफ हलधरपुर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद मंत्री ने सोमवार को कोर्ट में उपस्थित होकर जमानत प्राप्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।