Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की बोलती थी तूती, दबदबा ऐसा… लगातार पांच चुनाव में एकतरफा बना था विधायक

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 10:51 PM (IST)

    Mukhtar Ansari Latest News - माफिया मुख्तार अंसारी लगातार छह बार सदर विधानसभा में एकतरफा साम्राज्य था। 1996 से लगातार पांच चुनावों में मुख्तार अंसारी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    मुख्तार अंसारी की बोलती थी तूती, दबदबा ऐसा… लगातार पांच चुनाव में एकतरफा बना था विधायक।

    जागरण संवाददाता, मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी लगातार छह बार सदर विधानसभा में एकतरफा साम्राज्य था। 1996 से लगातार पांच चुनावों में मुख्तार अंसारी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वर्ष 2005 से ही वह जेल में रहकर सारी गतिविधियां संचालित करता था। 

    भले ही जन्मस्थली गाजीपुर की युसुफाबाद रही हो, लेकिन मुख्तार ने अपनी कर्मस्थली मऊ को बना रखी थी। मुख्तार 1996 में पहली बार विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के तौर पर उतरा और सदर से जीत भी हासिल की थी। इसके बाद उसने पलटकर नहीं देखा। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2002 और 2007 में चुनाव जीता। 

    इसके बाद वर्ष 2012 में कौमी एकता दल का गठन करके चुनाव मैदान में उतरा और जीत हासिल कर चौथी बार जीत का रिकार्ड बनाया। 2017 विधानसभा चुनाव में बीएसपी से उतरने के बाद भाजपा की लहर में भी जीत हासिल की थी। 

    वर्ष 2022 के चुनाव में अपने बेटे अब्बास अंसारी को मैदान में उतारा और चुनाव की रणनीति भी तैयार की। यही नहीं, चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, सब में उसकी तूती बोलती थी। चार दशक से मुख्तार पर न्याय का चाबुक भी लगातार चलता रहा।

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death; ऐसा था साम्राज्य, 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, वाराणसी की अदालत ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा