Smart Meter: ये लोग नहीं लगवाना चाहते हैं स्मार्ट मीटर, विभाग से हुई झड़प तो कट गई पूरे गांव की लाइट
मऊ के देवकली विशुनपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर ग्रामीण और बिजली विभाग में झड़प हो गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग ने गांव की बिजली काट दी जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण नए मीटर नहीं लगवाना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने विभाग का विरोध किया। प्रदर्शन में महिलाओं समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ)। कोपागंज विकास खंड के ग्रामसभा देवकली विशुनपुर के यादव बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर ग्रामीण व विभाग में झड़प हो गई। इसके बाद विभाग ने गांव की लाइट काट दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
क्षेत्र के देवकली विशुनपुर स्थित यादव बस्ती में शुक्रवार को शासन की मंशा अनुरूप स्मार्ट मीटर लगाने विभाग के लोग गए।इससे ग्रामीण उग्र हो गए और नए मीटर लगाने को लेकर विरोध कर दिया। कहासुनी के बाद दोनों तरफ से झड़प हो गई।
इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। पुनः मीटर न लगने को लेकर ग्रामीण अड़ गए। इसके बाद विभाग ने गांव की लाइट काट दी। इसको लेकर ग्रामीण इधर-उधर लाइट चालू करने को लेकर दौड़ते रहे।
दूसरे दिन शनिवार को यादव बस्ती के पुरुष महिलाओं ने विभाग के खिलाफ एवं नए मीटर न लगवाने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में प्रभास यादव, अमरेश यादव, आशुतोष यादव, रीता देवी,शांति देवी, तेतरी देवी, निर्मला देवी, कुंती देवी, सुरेंद्र कुमार, संजय आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।