Move to Jagran APP

11 माह बाद मऊ-प्रयागराज के बीच दौड़ी पैसेंजर डीएमयू

शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने रविवार को मऊ से प्रयागराज के बीच 11 माह बाद ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 06:16 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 10:35 PM (IST)
11 माह बाद मऊ-प्रयागराज के बीच दौड़ी पैसेंजर डीएमयू

जागरण संवाददाता, मऊ : शीर्ष रेलवे प्रबंधन ने रविवार को मऊ से प्रयागराज के बीच 11 माह बाद पहली अनारक्षित डीएमयू पैसेंजर ट्रेन चलाकर जिले के 23 लाख लोगों का सफर आसान कर दिया है। 05137 अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन को रविवार को रेलवे की समय सारणी के अनुसार प्लेटफार्म संख्या दो से 14:45 बजे गार्ड पीके झा ने हरी झंडी दिखाकर रामबाग के लिए रवाना किया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर सरकना शुरू करते ही प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों एवं रेल कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर है।

loksabha election banner

वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी सात मार्च से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन मऊ से रामबाग प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। मऊ जंक्शन से 14.45 बजे प्रस्थान कर पनियरा हाल्ट 14.55, पिपरीडीह 15.01, नायकडीह 15.12, दुल्लहपुर 15.19, जखनियां 15.28 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट 15.36, सादात 15.46, माहपुर 15.55, औंड़िहार 16.05, रजवारी 16.23, कादीपुर 16.30, सारनाथ 16.40, वाराणसी सिटी 16.50, वाराणसी 17.15, मंडुवाडीह 17.30, भुलनपुर 17.34, हरदत्तपुर 17.46, राजातालाब 17.59, बहेरवा हाल्ट 18.05, निगतपुर 18.11, कछवा रोड 18.18, कटका 18.26, माधोसिंह 18.34, अहिमनपुर 18.41, अलमऊ 18.46, ज्ञानपुर रोड 18.50, सराय जगदीश 18.57, जंगीगंज 19.06, अतरौरा 19.12, भीटी 19.27 बजे, हंडिया खास 19.40, सैदाबाद 19.48, रामनाथपुर 19.57, झूसी 20.06 तथा दारागंज से 20.20 बजे चलकर 20:45 पर प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। गाड़ी में मेमू के आठ कोच लगे हैं। रविवार को मऊ जंक्शन से वाराणसी व जखनिया, दुल्लहपुर के कुल 10 टिकट खरीदे गए। ट्रेन में यात्रियों को कोरोना कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। इस विशेष ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस टिकट का किराया चुकाना होगा। रविवार को मऊ जंक्शन से लोकोपायलट रामनयन तिवारी डीएमयू को लेकर रामबाग के लिए रवाना हुए। शुभारंभ के मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीतेंद्र चौधरी, सीटीआइ राकेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीके राय आदि उपस्थित थे।

कई संगठनों ने की थी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग

घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल कुमार सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, रेलयात्री फेडरेशन सहित कई संगठनों की ओर से वाराणसी भटनी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की मांग की गई थी। पहली पैसेंजर ट्रेन के रूप में मऊ-प्रयागराज डीएमयू का संचालन शुरू होने से हर ओर उत्साह है। यह ट्रेन मऊ-वाराणसी के बीच सफर को भी आसान बनाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.