Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर और अब्बास पर यूपी में तीन-तीन मुकदमें, माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर कुल कितने केस?

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:58 PM (IST)

    मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी के परिवार पर वर्तमान में नौ मुकदमे दर्ज हैं। बेटों अब्बास और उमर पर आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामले हैं जबकि फरार पत्नी अफशां पर भी तीन मुकदमे हैं। अब्बास के दो मुकदमे रद्द हो चुके हैं और एक में उन्हें सजा हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर दीवानी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था।

    Hero Image
    मुख्तार अंसारी के परिवार पर दर्ज हैं नौ मुकदमे

    जागरण संवाददाता, मऊ। सदर विधानसभा से पांच बार विधायक रहे माफिया स्व. मुख्तार अंसारी के परिवार पर वर्तमान में नौ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी पर आचार संहिता उल्लंघन के ही तीन मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मुख्तार की फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। अब्बास अंसारी के दो मुकदमे कोर्ट से रद हो चुके हैं। कोतवाली के एक मुकदमे में शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई के बाद सजा सुनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी पर शहर कोतवाली में आचार संहिता का पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें धारा 171एफ, 506, 186, 153ए, 120बी की धाराएं लगी थीं। आचार संहिता का दूसरा मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज हुआ था। इसमें भी दोनों भाई नामजद थे। इसके अलावा मंसूर अंसारी को भी आरोपित बनाया गया था। इसमें 188, 171एच धाराएं लगी थी।

    दक्षिण टोला थाना में भी 171जी, 188 व 133 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें भी दोनों भाइयों को आरोपित बनाया गया था। वहीं मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर दक्षिण टोला थाना में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसमें धोखाधड़ी, गैंग्स्टर आदि के मुकदमे शामिल हैं। अफशां अंसारी पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है। वह काफी दिनों से फरार चल रही है।

    दीवानी परिसर में भारी संख्या में तैनात रही फोर्स

    एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान दीवानी परिसर में सुबह से भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। डीआइजी सुनील कुमार सिंह, एसपी इलामारन, एएसपी महेश सिंह अत्री हर गतिविधि पर नजर रखे थे। सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी दोनों साथ में सुबह 9.30 बजे कचहरी परिसर पहुंचे। यहां से दोनों अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे। दोषसिद्ध घोषित होने के बाद ढाई बजे रवाना हुए।