मऊ में बेटे और बहू की प्रताड़ना से मंदिर में रह रही मां को पुलिस ने पहुंचाया घर
मऊ के कोपागंज में एक वृद्धा को उसके बेटों ने घर से निकाल दिया था जिसके बाद वह गौरीशंकर मंदिर में रहने को मजबूर हो गई थी। भाजपा नेता मनोज जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने महिला क्राइम टीम के साथ वृद्धा को उसके घर वापस भेज दिया।

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ)। जिले में कई महीने से कोपागंज गौरीशंकर मंदिर परिसर में पड़ी हुई वृद्धा को आखिरकार जिला प्रशासन ने परिजनों के पास भेज दिया। वृद्धा वहां पर श्रद्धालुओं से प्रसाद आदि पाकर जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रही थीं। भाजपा नेता मनोज जायसवाल की पहल पर जिला प्रशासन चेता तो घर वापसी का मार्ग प्रशस्त हो सका।
दरअसल, कलयुगी बेटे व बहू ने प्रताड़ित कर अपनी वृद्ध मां को घर से निकाल दिया था। घर से निकाले जाने के बाद महीनों से कोपागंज गौरीशंकर मंदिर में शरण लेकर रह रही वृद्ध महिला को जिला प्रशासन ने महिला क्राइम टीम के सहयोग से मंदिर परिसर से वापस उसके घर भिजवा दिया। प्रशासन की इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राशियों का हाल...
मूलत: कोपागंज विकास खंड के ही ढेलाबांध गांव की रहने वाली 75 वर्षीय धनेश्वरी देवी पिछले कई माह से कोपागंज गौरीशंकर मंदिर परिसर में ही रह रही थीं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु जन जो कुछ दे देते थे वृद्ध महिला वही खाकर जैसे-तैसे अपने दिन काट रही थी। इस दौरान प्रयास कर कुल लोगों ने महिला को उसके घर रखने के लिए बहू-बेटे को समझाया-बुझाया। इसके बाद बहू-बेटे ने वृद्ध मां को घर में वापस रहने दिया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे बोझ समझते हुए एक बार फिर से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। तबसे महिला फिर मंदिर में आकर रहने लगी।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : साल का अंतिम चंद्रगहण कल, पितृपक्ष पर नहीं होगा सूतक का प्रभाव
मंदिर परिसर में वृद्ध महिला की हालत देख भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया और वृद्ध महिला के अधिकारी की रक्षा के लिए मदद मांगी। इसके बाद दल-बल के साथ महिला अपराधा शाखा की संध्या सिंह मंदिर पहुंचीं और महिला से बात-चीत कर उसे उसके घर छोड़ा। इस दौरान महिला क्राइम टीम के सदस्यों ने महिला के बेटे-बहू को समझाया और दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। इस दौरान समाजसेवी संजय गुप्ता, अजय जायसवाल, उदयभान, बाबा गुलाब दास आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।