Cyber Fraud: 'तुम्हारे खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं...', क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर युवक से ठगी
मऊ के कोपागंज में मोहम्मद तनवीर नामक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अपराधियों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उसे धमकाया और मुकदमे दर्ज होने का डर दिखाया। तनवीर ने डर के मारे दो किस्तों में 42 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए। बाद में परिजनों को पता चलने पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला जुम्मनपुरा निवासी युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर अपराधियों ने उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज होने का हवाला देकर पहले धमकाया। इसके बाद दो किस्तों में खाते में 42 हजार रुपया ऐंठ लिया। डर के मारे युवक स्वजन को सारी जानकारी नहीं दी। किसी तरह पता पाने पर स्वजन थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराए।
जुम्मनपुरा निवासी मोहम्मद तनवीर को 19 अगस्त की सुबह मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए तनवीर को धमकाना शुरू कर दिया। उसने तनवीर को यह कहकर डरा दिया कि उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और यदि उसने सहयोग नहीं किया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।
अचानक इस तरह का धमकी भरा कॉल पाकर तनवीर घबरा गया और बिना किसी से राय मशविरा किए उस शातिर ठग के जाल में फंस गया। कॉल करने वाले फर्जी अधिकारी ने लगातार दबाव बनाते हुए तनवीर से पैसों की मांग की। डर और घबराहट के माहौल में तनवीर ने दो चरणों में पहले 25500 और दूसरे 16500 कुल 42 हजार रुपये भेज दिए। पैसे भेजने के बाद भी तनवीर मानसिक रूप से भयभीत रहा और इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।
काफी दिनों तक तनवीर इस ठगी की घटना को छिपाए रखा। आखिरकार किसी तरह यह बात स्वजन तक पहुंची। परिजनों ने तनवीर को समझाया कि वह किसी गलत काम में नहीं फंसा है, बल्कि यह साइबर अपराध है। इसके बाद सोमवार को परिजनों ने तत्काल पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।