यूपी में 70 करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाले 30 आरोपी गिरफ्तार, इस एक गलती से खुल गई थी सारी पोल
Cyber Fraud यूपी में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी के नाम पर लोगों से 70 करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों में से 20 बिहार 4 छत्तीसगढ़ और 4 गोरखपुर के रहने वाले हैं।

जागरण संवाददाता, मऊ। Cyber Crime: राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन गेम (Online Game) व सट्टेबाजी का लालच देकर साइबर फ्राड करके 70 करोड़ रुपये हड़पने वाले 30 शातिर अपराधियों को पुलिस ने शहर कोतवाली के समीप से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण लैपटाप, मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक आदि बरामद किया गया है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी इलामारन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक शातिर किस्म के संगठित साइबर अपराधी है। इनके द्वारा गरीब एवं बेरोजगार व्यक्तियों के फर्जी आईडी बनाकर सिम ले लेते थे। इसके बाद बैंक में फर्जी खाता खोलवा कर एटीएम व यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते थे।
रेड्डी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इंटररनेशनल वेबसाइट बनाकर आनलाइन गैम्बलिंग खेलवाते थे। इसमें करोड़ो रुपये का सट्टा लगवाकर लोगों को चूना लगाते थे। गिरफ्तार लोगों में मऊ जनपद के हलधरपुर के मडैली बढनपुरा निवासी सुमित यादव व उड़ीसा के जिला बलंगीर ढुमरीगुडा निवासी त्रीनाथ रति शामिल है।
इसे भी पढ़ें- UP News: दिल्ली कमाने जा रहे शख्स को पहले पिलाई 'मस्त चाय', फिर 33 हजार नकद और अंगूठी लेकर भागे जालसाज
एसपी ने बताया कि इनके पास से 10 लैपटाप, 129 सिम कार्ड, 10 आधार कार्ड, दो टैबलेट, 02 क्यूआरकोड स्कैनर, 07 पैन कार्ड, 117 मोबाइल, 12 अभिलेखीय रजिस्टर, पांच डीएल, 161 एटीएम, तीन राउटर, 125 बैंक खाता पासबुक, तीन राउटर चार्जर, 38 बैंक चेकबुक, 13 मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते एसपी इलामारन व बरामद सामग्री। जागरण
20 बिहार के हैं यह अपराधी
गिरफ्तार लोगों में बिहार के जिला सहरसा थाना सौर बाजार के पामा पस्तपार निवासी रोशन कुमार, जमुनिया निवासी अमित कुमार झा, जनपद छपरा के मढौना के तेजपुरवा निवासी आदिल अहमद मंसूरी, पूर्णिया बिहार जनपद के जानकी नगर थाना के तेतराही निवासी मोहम्मद अफताब, छपरा के बनियापुर थाना के कनौली मनोहर निवासी मुकेश कुमार राय, यहीं के मुस्लिमपुर वार्ड निवासी शैलेश कुमार, जिला सहरसा थाना सौरबाजार के नादो निवासी अभिषेक कुमार, जिला औरंगाबाद के नवीनगर बैरिया निवासी धीरज कुमार, सहरसा के सौर बाजार पामा पस्तापुर निवासी अविनाश कुमार व बसनही पामा आखिरी निवासी विद्याधर कुमार, छपरा मढौरा तेजपुरवा निवासी साहिल अहमद, नवीनगर बैरिया निवासी हीरज कुमार, सुपौल थाना निर्मली के दिघिया निवासी सुधीर कुमार, जिला सुपौल छातापुर के शााहपुर निवासी मनीष कुमार, खगरिया बेलदौर पचाट निवासी मारुति झां , छपरा तरैया बेलहरी निवासी सनी कुमार, सहरसा बसनही निवासी नीतीश कुमार, सुपौल निर्मल्ली निवासी रामचन्द्र, पूर्णिया रामपुर निवासी मोहम्मद तौहीद व इसी क्षेत्र के बेगमपुर निवासी तालिब राजा शामिल है।
छत्तीसगढ़ के हैं चार अपराधी
छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग थाना छावनी के मदरटेरेसानगर निवासी चन्दन गुप्ता, छत्तीसगढ़ के भिलाई शास्त्रीनगर निवासी नोद कुमार, सुपेला रामनगर निवासी धीरज साहू, भिलाई नगर निवासी अरविंद कुमार चौधरी।
गोरखपुर के यह हैं चार अपराधी
गोरखपुर के पिपराइच मटिहनिया सुमाली निवासी मिथलेश चौधरी, पंकज चौधरी, विकास चौधरी, आकाश चौधरी।
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime: शेयर मार्केट में निवेश के बहाने युवक को लगा ऐसा चूना, एक झटके में चले गए 40 लाख
एक माह में 34 लाख ट्रांजिक्शन से लगा सुराग
मऊ जनपद के हलधरपुर क्षेत्र के मडैली बढनपुरा निवासी सुमित यादव के खाते में नवंबर माह में 34 लाख रुपये ट्रांजिक्शन हुआ था। फाइनेंस इंटेलिजेंस यूनिट (एफआइयू) दिल्ली की टीम को यह खाता संदिग्ध लगा। इस पर टीम ने मऊ पुलिस से खाते की जांच करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह खाता म्यूल खाता है। सुमित ने अपना खाता छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी अरविंद कुमार चौधरी को बेचा था। इस पर पुलिस ने सुमित यादव को हिरासत में ले लिया। उससे साक्ष्य लेकर पुलिस बीते रविवार को गोरखपुर की पुलिस साथ गुलरिहा स्थित चार अपार्टमेंट में छापेमारी कर 29 युवकों को धर दबोचा। वहां से सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मंगलवार को पुलिस लेकर मऊ आई। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।