Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार जनवरी से चलेगी मंडुआडीह-गोरखुपर इंटरसिटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 04:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मऊ नववर्ष के आगमन के साथ ही मऊ से गोरखपुर वाराणसी व छपरा जाने वाले

    Hero Image
    चार जनवरी से चलेगी मंडुआडीह-गोरखुपर इंटरसिटी

    जागरण संवाददाता, मऊ : नववर्ष के आगमन के साथ ही मऊ से गोरखपुर, वाराणसी व छपरा जाने वाले यात्रियों की सारी टेंशन खत्म होने जा रही है। जी हां, वैश्विक महामारी के चलते लंबे अंतराल से बंद 05104/05103 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी 04 जनवरी से अपने पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप चलने लगेगी, जबकि 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी तीन जनवरी से अगले आदेश तक के लिए चलने लगेगी। दोनों ट्रेनों से आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05104/05103 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी प्रतिदिन मंडुआडीह से सुबह 05.25 पर प्रस्थान कर, वाराणसी कैंट से 5:45 बजे, वाराणसी सिटी से 5:58 बजे, औड़िहार 6:25, सादात 6:45, जखनिया 6:58, दुल्लहपुर 7:10, मऊ 7:38 बजे, इंदारा 7:49 बजे, किड़िहरापुर 8:04 बजे, बेल्थरारोड 8:04 से होते हुए 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि, वापसी में गोरखपुर से 16:20 बजे चलकर, 17:18 पर देवरिया सदर, 17.39 पर भटनी, 17:56 पर सलेमपुर, 18:13 पर लाररोड, 18:29 बेल्थरारोड, 18:45 किड़िहरापुर, 19:01 पर इंदारा तथा 19:20 पर मऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद 22 बजे से यह गाड़ी मंडुआडीह पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के कुर्सीयान 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकुलित कुर्सीयान के तीन कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। वहीं, 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी तीन जनवरी से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी प्रतिदिन छपरा से 3.35 बजे प्रस्थान कर बीच के स्टेशनों पर रुकती हुई इंदारा से 06.11 बजे तथा मऊ से 06.30 बजे वाराणसी सिटी के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, वाराणसी सिटी से यह प्रतिदिन 18.25 बजे प्रस्थान कर 20.20 पर मऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों में यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट लेना होगा, साथ ही कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।