Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी नहीं सुनते समस्या तो करें लिखित शिकायत, होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 09:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मऊ अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकर

    Hero Image
    अधिकारी नहीं सुनते समस्या तो करें लिखित शिकायत, होगी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, मऊ : अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक सेवा सप्ताह जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें कहा गया कि जनपद के किसी सरकारी विभाग में यदि किसी अधिकारी द्वारा समस्याओं को सुना नहीं जाता है तो उसकी लिखित जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण में दें। उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक सेवा की जानकारी दिया जाना ही प्राधिकरण का लक्ष्य है। विधिक सेवा के तहत किसी भी क्षेत्र में निश्शुल्क सलाह दिया जाना, लोक अदालतों के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाना, पीड़ित क्षत्रिपूर्ति योजना के तहत किसी गरीब, कमजोर महिला की मदद के लिए यदि पीड़ित महिला अपने साथ हुई घटना का सही बयान न्यायालय के समक्ष दे, तो उस महिला को न्याय दिलाना। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता के बीच दें जिससे पात्र व्यक्तियों को सही जानकारी एवं योजना का लाभ मिल सके। वरिष्ठ महिला अधिवक्ता उमा रिजवी ने कहा कि जनता अपनी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक लाए और ताकि उनकी समस्याओं का निदान जिला विधिक द्वारा किया जा सके। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि प्राधिकरण समाज के गरीब कमजोर व्यक्तियों के समस्याओं के निस्तारण के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अवसर पर हरिद्वार राय, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल, अखिलेश राजभर, पंकज भारती, रमेश सिंह, लाल बहादुर मौर्य, असफाक, राघेश्याम मौर्य, अजय जायसवाल विकास सिंह निकुं भ, धीरज त्रिपाठी आदि थे।

    comedy show banner