Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के पांचवे दिन ही दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, दौड़े-दौड़े थाने पहुंचा पति... पुलिस भी रह गई दंग

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:31 PM (IST)

    मऊ में शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन अपनी ससुराल से जेवरात जरूरी सामान और 80 हजार रुपये नकद लेकर चली गई। परेशान पति ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गु ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन सामान लेकर फरार हो गई। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, मधुबन (मऊ)। नंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने ससुराल से जेवरात, जरूरी सामान और 80 हजार नकदी लेकर अपने मायके चली गई। इस घटना से परेशान पति ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला नंदौर का है, जहां अमन कन्नौजिया का विवाह 20 फरवरी को बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवां निवासी ज्योति पुत्री प्रेमचंद के साथ हुआ था। विवाह के बाद 22 फरवरी को घर में बहूभोज का आयोजन किया गया था।

    पति अमन के अनुसार, 24 फरवरी की दोपहर में सभी रिश्तेदारों की विदाई करने के बाद घर की महिलाओं के साथ वह घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति के भाई, मां, मामी, मौसी और कुछ अन्य लोग घर में घुस गए और घर में रखा सूटकेस, बैग, बाक्स में रखा जेवरात, नकदी 80 हजार रुपये और उसकी पत्नी ज्योति को लेकर जाने लगे।

    जब अमन ने विरोध किया तो विपक्षी मारपीट पर उतारू होकर धमकी देने लगे और चले गए। इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

    इसे भी पढ़ें- लुटेरी दुल्‍हन ब्‍याह लाए दारोगाजी, जब खुला राज तो पुलिस ने भी नहीं दिया साथ; लूटपाट कर भागी

    हत्या प्रयास के आरोपित की जमानत अर्जी निरस्त

    जिले से एक और खबर है। दरअसल, घोसी क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपित पति की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने सुनवाई के बाद मामलों की गंभीरता को देखते हुए निरस्त कर दिया। मामला घोसी थाना क्षेत्र का है।

    मामले के अनुसार, कदूरी निशा ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसकी बहन तरुनी निशा की शादी धरौली निवासी मोहम्मद अशरफ के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। वह 05 फरवरी 2025 को उसकी बहन को अपने घर बुलाकर पिता अबीबुल्ला के साथ मिल कर पेट में चाकू मारकर फरार हो गया।

    मामले में घोसी थाना क्षेत्र के धरौली निवासी आरोपित पति मुहम्मद अशरफ की ओर से जमानत की अर्जी दी गई। जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनवाई के उपरांत खारिज कर दिया। मामले में अभियोजन की तरफ से बहस प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने किया।

    इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश से आई लुटेरी दुल्हन! घरेलू हिंसा का आरोप लगा 'तिजोरी' कर देती है साफ, इतनों को लगाया चूना