Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुटेरी दुल्‍हन ब्‍याह लाए दारोगाजी, जब खुला राज तो पुलिस ने भी नहीं दिया साथ; लूटपाट कर भागी

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:53 PM (IST)

    UP Crime एक चौंकाने वाली घटना में मेरठ और बुलंदशहर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन का भंडाफोड़ किया है जिसने एक दारोगा के घर पर जबरन कब्जा कर लिया और छह दिन तक रही। इस दौरान उसने घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। पीड़ित दारोगा ने आरोप लगाया है कि कथित पत्नी ने पहले भी दो अन्य लोगों से शादी की थी।

    Hero Image
    UP Crime: छह दिन जबरन रही दारोगा के घर लुटेरी दुल्हन, लूटपाट कर भागी. Concept

    जागरण संवाददाता, कानपुर । UP Crime: ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा की कथित पत्नी (लुटेरी दुल्हन) उनके बुलंदशहर में स्थित घर पर जबरन कब्जा कर छह दिन रही और जब उसके खिलाफ ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो वह घर पर ताला लगा भाग निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि पीड़ित ने आइजीआरएस कर एसएसपी बुलंदशहर से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने का भी प्रयास नहीं किया। बुधवार को वह बुलंदशहर पुलिस और ग्रामीण के सामने अपने घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो छह सीसी कैमरे कपड़ों से बंधे, खिड़की की जाली टूटी और बक्से से नकदी व लाखों के जेवर गायब मिले।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: चार वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के बाद भी उत्‍तराखंड में पड़ा 'सूखा', 11 जिलों 70% कम बरसे मेघ

    पीड़ित ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर प्रचलित भी किया और थाने में तहरीर दी है। पीड़ित बोला कि विभाग का हूं। इसलिए कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिस भी मदद नहीं कर रही है।

    बैंक खाते से एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन

    मूलरूप से बुलंदशहर निवासी दारोगा ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। उनकी शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी। दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने पूर्व में भी लखनऊ के एक दारोगा व एक अन्य के साथ शादी की थी। उसके 10 बैंक खातों में एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन मिले थे।

    उनके विरोध करने पर कथित पत्नी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा कर उन पर ही इंटरनेट मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती कर उनकी फोटो-वीडियो निकाल ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पीड़ित दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने 10 जनवरी को उनके घर का ताला तोड़कर अंदर कब्जा कर लिया था। सीसीटीवी कैमरे में घटना भी दिखी थी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ा सकता है दुश्वारी, यहां जानें अब कब होगी बर्फबारी?

    पुलिस अधिकारियों से कर रहे थे शिकायत

    वह लगातार पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई पकड़ने नहीं पहुंचा। मामले में जब कथित पत्नी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद 15 जनवरी को वह घर पर ताला लगा भाग गई। बुधवार को उन्होंने बुलंदशहर की पुलिस से घर पर प्रवेश की अनुमति मांगी थी।

    पुलिस व ग्रामीणों के सामने वीडियो बनवाते हुए ताला तोड़ा गया। इसके बाद जब अंदर पहुंचे तो कमरे की खिड़की की जाली टूटी हुई थी और बक्से के ताले टूटे और लाखों के जेवर व नकदी गायब थी। इस दौरान देखा गया कि 15 जनवरी को तीन घंटे डीवीआर भी बंद थी।