Banke Bihari Corridor: बांकेबिहारी के जयकारों से गूंजा कलेक्ट्रेट, महिला संगठनों ने समर्थन में प्रशासन को सौंपी ईंटें
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में महिला संगठन एकजुट हुए। उन्होंने कमिश्नर और डीएम को राधा नाम की 251 ईंटें भेंट कीं और गलियारे के निर्माण का समर्थन किया। महिला संगठनों ने कहा कि गलियारा बनने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वृंदावन का विकास होगा। कमिश्नर ने सभी को साथ लेकर निर्माण करने का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी गलियारे के विरोध में मुखर हो रहे गोस्वामी महिलाओं के विरोध के बीच गलियारा निर्माण की तैयारियों में लगे जिला प्रशासन को उस समय राहत मिली जब बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने गलियारे के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर रैली निकाली। गलियारा निर्माण के लिए सिर पर राधानाम की ईंटें रखकर चल रहीं महिलाओं ने प्रशासन को 251 ईंटों के साथ ही गलियारा निर्माण के लिए अपना समर्थन भी सौंप दिया।
मिशन शक्ति समूह के बैनर तले दर्जनभर संगठनों की दर्जनों महिलाओं ने शिक्षाविद सोनिका शर्मा की अगुवाई में गलियारे के समर्थन में कलेक्ट्रेट गेट से रैली निकाली।
महिला संगठनों ने कमिश्नर-डीएम को भेंट कीं राधानाम की 251 ईंटें
श्रीबांकेबिहारी गलियारे निर्माण के लिए नारे लगाते हुए महिलाओं ने जोर-शोर से समर्थन किया। राधे-राधे के नाम से अंकित ईंटों को अपने सिर पर रखकर चल रहीं महिलाओं ने हमें चाहिए गलियारा, भक्तों को चाहिए गलियारा के नारों से पूरा परिसर गुंजा दिया। महिलाओं ने मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को अपना समर्थन पत्र व राधानाम ईंटें भेंट कीं।
बांकेबिहारी के जयकारों से गूंजा कलेक्ट्रेट, महिलाओं ने कहा गलियारा जरूरी
डीआइजी शैलेष कुमार पांडेय, डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार भी उनके साथ थे। महिलाओं ने कहा कि गलियारा निर्माण से बच्चों, महिलाओं, माताओं, वृद्ध लोगों, दिव्यांगजनों आदि को सरल, सुगम व सुलभ दर्शन होंगे। वृंदावन का चहुंमुखी विकास होगा।
कमिश्नर ने कहा, सबको साथ लेकर ही गलियारे का निर्माण किया जाएगा। डीएम सीपी सिंह ने कहा, कुछ लोगों द्वारा श्रीबांकेबिहारी मंदिर तीन वर्ष के लिए बंद होगा जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो गलत हैं।
इनका मिला समर्थन
जीवन आनंद फाउंडेशन की सचिव रीता चौधरी, परिंदे फाउंडेशन की सचिव सोनिका शर्मा, मिशन स्माइल सिंधी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गीता नाथानी, सचिव अनीता चावला, विश्व हिंदू महासंघ की मातृ शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री नम्रता गुप्ता, विप्रा क्लब की गुंजन शर्मा, व्हाइट फ्रेम थियेटर के निदेशक मनोज राठौर,मांडवी राठौर रालोद की प्रदेश सचिव सुजाता सिंह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।