Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब साथ नहीं रह सकती...,' पत्नी की बात सुनते ही पति ने लगा ली फांसी; 3 महीने पहले हुई थी लव मैरिज

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 16 May 2025 07:08 PM (IST)

    Mathura News | मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गड़ाया गांव में एक युवक ने पत्नी के वापस न लौटने पर दुखी होकर आत्महत्या कर ली। योगेश नामक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी सीनू से फोन पर हुई बातचीत में उसने साथ रहने से इनकार कर दिया था जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    पत्नी ने लौटने से किया इनकार, वियोग में पति ने लगाई फांसी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के गांव गड़ाया में शुक्रवार को प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने पत्नी के साथ न लौटने की बात सुनने के बाद आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी से फंदा बनाया और लोहे के हुक से लटककर जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी, जिसमें पत्नी ने साथ रहने से मना कर दिया था।

    युवक ने लगा ली फांसी

    गड़ाया गांव निवासी 22 वर्षीय योगेश ने करीब तीन माह पहले बिहार निवासी सीनू नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। कुछ समय सब कुछ ठीक चला, लेकिन करीब पंद्रह दिन पहले सीनू अपने पीहर चली गई। तब से योगेश लगातार उसे फोन कर वापस लौटने की मिन्नतें कर रहा था।

    शुक्रवार दोपहर भी दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई, लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इस जवाब से आहत योगेश ने घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और लोहे की गाटर से लगे हुक में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

    कमरे में लटकता मिला शव

    काफी देर तक बाहर न निकलने पर स्वजन को अनहोनी का आभास हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो योगेश का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    इसे भी पढ़ें- 'पापा हमारा समय समाप्त हो गया, शायद ये आखिरी कॉल है'; अबू धाबी में 22 फरवरी को शहजादी को दी जाएगी फांसी