Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामी और नौकरों ने चलाए लात-घूंसे, डरे-सहमे श्रद्धालु पहुंचे कोतवाली
वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में एक दुखद घटना घटी जहां सेवायत गोस्वामी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हुई। इस घटना में मुंबई से दर्शन करने आए तीन श्रद्धालु जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं घायल हो गए। घटना के अनुसार सेवायत गोस्वामी और उनके नौकरों ने श्रद्धालुओं को जगमोहन की ओर जाने से रोका जिस पर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई।

जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामी और श्रद्धालु के बीच जमकर लात-घूसे चले। आरोप है कि गोस्वामी और उनके नौकरों ने मारपीट के बाद श्रद्धालुओं को धमकी दी।
इस विवाद में मुंबई से दर्शन करने आए दो महिला सहित तीन श्रद्धालु घायल हो गए। घटना से डरे सहमे श्रद्धालुओं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी कैमरे देखे और जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
सोमवार सुबह लगभग साढे दस बजे मुंबई के रेसकोर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के समीप ओम साई सोसायटी निवासी डॉक्टर घनश्याम गुप्ता अपने परिवार और साथियों के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए। यह 17 लोगों का दल था।
इनमें से डाक्टर घनश्याम गुप्ता, उनकी 72 वर्षीय मां निर्मला गुप्ता, बहन सुमन गुप्ता एवं लक्ष्मी जैसे ही चौक से जगमोहन की सीढ़ियों पर चढ़ने लगे। तभी सेवायत गोस्वामी और उनके नौकरों ने उन्हें जगमोहन की ओर जाने से रोका।
इसे लेकर सेवायत गोस्वामी और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। सेवायत गोस्वामी, उनके नौकर और श्रद्धालुओं के बीच मंदिर के चौक में भीड़ के मध्य जमकर मारपीट हुई। मारपीट के साथ ही सेवायत गोस्वामी ने श्रद्धालुओं को मारपीट में श्रद्धालु के गले से सोने की चेन गिर गई।
पुलिस ने शांत करवाया मामला
श्रद्धालु डॉक्टर घनश्याम गुप्ता, निर्मला, सुमन, लक्ष्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। विवाद से भयभीत श्रद्धालु कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं का जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराया।
इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जांच शुरू की। सीटीवी कैमरे खंगाले। गोस्वामी पक्ष भी कोतवाली पहुंचा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना दस दिन पहले भी हुई थी। मामला कोतवाली पहुंचा और आखिरकार सेवायत गोस्वामी और श्रद्धालुओं के बीच समझौता हो गया।
ठाकुर बांकेबिहारी के आंगन में 10 से शुरू होगी होली
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भले ही रंगों की होली दस मार्च से शुरू होगी। लेकिन, टेसू के फूलों को सुखाकर रंग बनाने के लिए अभी से सेवायतों ने तैयारी शुरू कर दी है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली के पर्व को प्राकृतिक रंगों के साथ ही मनाया जाता है। यह परंपरा द्वापरयुग से ही चली आ रही है। जिसे आज भी मंदिरों में निभाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।