Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: अनूठा है होली का ये मेला, होलिका के धधकते अंगारों के बीच से निकले मोनू पंडा, हजारों लोगों ने दातों तले अंगुली दबाई

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:56 PM (IST)

    Holi 2024 Mathura आदिकाल से चली आ रही धधकते अंगारो के मध्य से निकलने की परंपरा को आज भी निर्वहन उसी पौराणिकता के साथ किया जाता है। भक्त प्रहलाद आज भी होली के बीच से सुरक्षित निकल कर आ जाते हैं। उ्रप. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में भगवान श्रीकृष्ण-राधा की होली जीवंत हुई।

    Hero Image
    Mathura Holi: होलिका के धधकते अंगारों से निकले मोनू पंडा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कोसीकलां क्षेत्र के फालैन गांव में शनिवार को अनूठे होली मेला में मोनू पंडा धधकती होलिका के अंगारों से निकला। मन में भक्त प्रहलाद को विराजमाम कर वो होलिका से सकुशल बाहर आया तो यहां मौजूद हजारों लोगों ने दातों तले अंगुली दबा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होलिका से गुजरने के लिए मोनू ने एक माह पहले घर छोड़ दिया था। और गांव के बाहर प्रहलाद मंदिर पर तप पर बैठे थे। केवल पानी, बतासे और लौंग के सहारे एक माह गुजारने वाले मोनू ने सोमवार सुबह चार बजे प्रहलाद जी की माला गले में धारण की।

    ये भी पढ़ेंः Badaun Lok Sabha Seat: बदायूं के रण में कैसे कटा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट, कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य, पढ़िए यहां

    होलिका से मांगा गुजरने का आदेश

    फिर मोनू पंडा ने अखंड दीपक की लौ पर हथेली रख होलिका से गुजरने का आदेश मांगा। जैसे ही हथेली पर शीतलता का अहसास हुआ। मोनू ने प्रहलाद कुंड में स्नान किया। लग्न शुरू होते ही मोनू जलती हुई होलिका में कूद गए। इस नजारे को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मोनू पंडा 15 फीट ऊंची होलिका पर 14 कदम रखकर सकुशल प्रहलाद जी के मंदिर पहुंचे।

    ये भी पढ़ेंः Unique Holi In UP: यूपी के इस शहर में अनोखी जूता मार होली, भैंसागाड़ी पर निकले लाट साहब पर झाडू और जूते बरसाए, जुड़ा है विदेशी कनेक्शन