Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में बेरोजगार ने की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली; बिजली बिल नहीं भर पाने से था परेशान

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दुखद घटना घटी जहां एक बेरोजगार युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मनोज शर्मा नामक इस युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी और वह बिजली का बिल नहीं भर पाने के कारण तनाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    मथुरा: गांव मुहल्ला गढ़ी में मृतक के घर बाहर मौजूद भीड़। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। गांव मोहल्ला घड़ी में गुरुवार सुबह एक बेरोजगार ने लाइसेंसी बंदूक से खुदकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और बेटी आवाज सुनकर बाहर आईं। पति को खून से लथपथ देख उनकी चीख निकल पड़ी। 

    आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। साढ़े 12 हजार रुपये बिजली का बिल नहीं भरपाने से वह तनाव पर चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कस्बा राया के मुहल्ला घड़ी निवासी मनोज शर्मा ने गुरुवार सुबह 11 बजे अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज पत्नी वीना और बेटी कृतिका कमरे से निकलकर आंगन में पहुंची तो मनोज का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। 

    पत्नी-बेटी की चीख निकल पड़ी। आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राया थाना प्रभारी अजय कौशल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

    परिजनों ने बताया कि मनोज बेरोजगार चल रहे थे। आसपास कभी काम मिलने पर चले जाते थे। आर्थिक तंगी के कारण घर की स्थिति बिगड़ रही थी। बिजली का बिल भी बढ़ता जा रहा था। 

    बुधवार को बिजली विभाग की टीम आई और बकाया न दे पाने पर कनेक्शन काट दिया था। इस पर मनोज ने काफी गुहार लगाकर जल्द ही रुपये जमा करने की बात कही। इस पर टीम ने कनेक्शन पुन: जोड़ दिया था। गुरुवार सुबह फिर टीम वसूली के लिए आई थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनोज ने आत्महत्या कर ली। 

    राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। एक वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो गई थी। मां कुसुम देवी प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गई हैं। प्रथमदृष्टया सामने आया है कि पैसे न होने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली है। शिकायती-पत्र मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    आर्थिक तंगी के कारण कभी पूरा नहीं भर पाया बिल

    बिजली विभाग के जेई विकास यादव ने बताया, मनोज के घर का बिल कभी भी पूरा नहीं भरा गया है। टीम जब भी जाती है तो वह कभी दो हजार तो कभी तीन हजार जमा करवा देते थे। 

    उन पर साढ़े 12 हजार रुपये का बकाया चल रहा है। बुधवार को कनेक्शन काट दिया था, लेकिन गुरुवार को जमा करने की बात कही थी। इस पर कनेक्शन को पुन: जोड़ दिया गया था। गुरुवार को टीम घर नहीं गई है।

    यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका और कत्ल की खौफनाक साजिश...प्रेमी को गेस्ट हाउस में बुलाया, प्यार की बातें और फिर दी ऐसी मौत

    comedy show banner
    comedy show banner