शादीशुदा प्रेमिका और कत्ल की खौफनाक साजिश...प्रेमी को गेस्ट हाउस में बुलाया, प्यार की बातें और फिर दी ऐसी मौत
Mathura News मथुरा में बीए के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति को छोड़ने का दबाव बनाने पर प्रेमिका ने की थी बीए के छात्र की हत्या। पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि युवक को गेस्ट हाउस में बुलाकर उसकी कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई थीं। फिर रस्सी से गला घोंटा था। श

जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा-बरेली बाइपास पर 22 जनवरी को सुबह सड़क किनारे मिले बीए छात्र के शव के मामले का राया पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पति को छोड़ने का दबाव बनाने पर प्रेमिका ने प्रिंस गेस्ट हाउस में बीए छात्र को कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। बेहोश होने पर प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद प्रेमिका फरार हो गई।
कमरे में शव को देख गेस्ट हाउस मैनेजर और कर्मी ने उसे बाइक से लेकर जाकर मथुरा-बरेली बाइपास पर सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमिका, गेस्ट हाउस मैनेजर व कर्मी को गिरफ्तार किया है।
मांट थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी राजमिस्त्री राजवीर के 22 वर्षीय बड़े बेटे रोहित कुमार 21 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे गांव मिरताना में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की कहकर घर से निकले थे। बुधवार सुबह आठ बजे राया के मथुरा-बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। गले में चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। मृतक के पिता राजवीर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने निकाली छात्र की सीडीआर
राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, मृतक छात्र की सीडीआर निकलवाई। इसमें मांट के नगला अलिया गांव निवासी रीना उर्फ कृष्णा की काल डिटेल्स सामने आ गई। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया, उसकी रोहित से दोस्ती थी और मोबाइल से बातचीत होती थी। रोहित उसे कई दिन से पति से संबंध खत्म करने के लिए दवाब देता था। उसने रोहित से पीछा छुड़ाना चाहा पर वो छोड़ नहीं रहा था। 21 जनवरी को रोहित ने कई बार वार्ता कर प्रिंस गेस्ट हाउस में बुलाने का दबाव बनाया।
रोहित से पीछा छुड़ाना चाहती थी
प्रेमिका ने बताया, वह रोहित से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इसलिए घर से एक प्लास्टिक की रस्सी, नींद की गोलियां तथा कुछ खाने-पीने का सामान चिप्स, कुरकुरे के पैकेट, कोल्डड्रिंक आदि लेकर गेस्ट हाउस पहुंच गई। वहां रोहित के साथ होटल के कमरे में गई। वहां पर रोहित ने फिर पति से संबंध खत्म करने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान उसने हाथापाई भी कर दी।
इस पर उसकी बात को स्वीकार कर लिया। इसके बाद कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर उसे पिला दी। कुछ मिनटों बाद ही रोहित नींद में आने लगा। उसने मौके का फायदा उठाकर प्लास्टिक की रस्सी से उसका गला घोंट दिया। कुछ ही मिनटों में छटपटाते हुए रोहित की मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को होटल के ही कमरे में कंबल से ढककर घर चली आई।
गेस्ट हाउस में था शव
इधर कमरे में शव को देख गेस्ट हाउस मैनेजर योगेंद्र चौधरी और कर्मी अमित ने बिना पुलिस को सूचना दिए बाइक से शव को मथुरा-बरेली बाइपास ले गए और सड़क किनारे फेंक दिया। राया थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, हत्या के मामले में प्रेमिका रीना और शव को छिपाने में सहयोग करने वाले मैनेजर योगेंद्र निवासी भैंसारा थाना राया और कर्मी अमित निवासी दीवाना खुर्द थाना जमुनापार को गिरफ्तार कर लिया है।
एक वर्ष पहले रोहित से हुई थी दोस्ती
जनकपुर गांव निवासी राजमिस्त्री राजवीर एक वर्ष पूर्व नगला अलिया गांव निवासी रीना उर्फ कृष्णा के मकान के सामने घर बनाने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान कई बार राजवीर का बेटा रोहित भी काम पर गया था। मकान मालिक ने सामने रहने वाली रीना से मजदूरों को चाय-पानी देने की कही थी। इसी दौरान रोहित का रीना से संपर्क हो गया। दोनों की दोस्ती अवैध संबंध में बदल गई।
पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी पर पति ने बनाई दूरियां
रीना का पति विश्वनाथ प्रसाद जयपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। उनको पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने पत्नी से दूरियां बना ली। उन्होंने घर आना-जाना बंद कर दिया। इधर एक वर्ष में रीना का रोहित से मिलना-जुलना अधिक हो गया। रीना उसे घर भी बुलाने लगी। इसी कारण रोहित का नोएडा में माल की नौकरी में मन नहीं लगा था। वह छोड़कर गांव आ गया था।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: मौसम विभाग की यूपी के कई जिलों में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी; जल्द होगी बारिश!
ये भी पढ़ेंः Deepti Sharma: अब अपराधियों को 'क्लीन बोल्ड' करने का हुनर सीखेंगी दीप्ति शर्मा, डिप्टी एसपी की वर्दी पहनाई गई
पुलिस को सूचना देते तो बच जाते मैनेजर व कर्मी
प्रिंस गेस्ट हाउस से मैनेजर योगेंद्र सिंह अगर पुलिस को सूचना दे देते तो शायद वह बच जाते। 21 जनवरी की रात को रीना रोहित की हत्या करने के बाद शव को कंबल ओढ़ाकर चली गई थी। कमरे की सफाई करने पहुंचे अमित ने शव को देख मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर योगेंद्र ने बताया, वह डर गया था। किसी विवाद में नहीं फंसने के कारण उसने शव को बाइक से ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। लेकिन फिर भी जांच में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
जागरण सबसे आगे... पहले ही बताया अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या
वारदात के बाद जागरण ने सबसे पहले ही बता दिया था कि बीए छात्र की अवैध संबंध को लेकर हत्या की गई है। इस संबंध में 24 जनवरी के अंक में खबर भी प्रकाशित की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।