Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भरतपुर रोड पर गांव मुड़ेसी रामपुर के पास हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सुनील और पंकज की मौत हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में मथुरा में एक और हादसा हुआ था जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 17 Dec 2024 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में सोमवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई। हादसा हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर गांव मुड़ेसी रामपुर के पास हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवक की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। स्वजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, छाता थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती आबकारी मोहल्ला के रहने वाले सुनील के छोटे भाई राहुल का दो दिन पूर्व गोवर्धन चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया था। सोमवार देर रात वह भरतपुर अस्पताल से भाई की छुट्टी कराकर लौट रहे थे।

    हादसे में दोनों युवकों की हुई मौत

    घायल भाई और स्वजन को एम्बुलेंस से रवाना कर दिया। सुनील अपने चचेरे भाई प्रियंका के साथ बाइक से मथुरा लौट रहे थे। सामने से आ रहे पंकज चौधरी निवासी गांव बराह खुर भरतपुर अपने घर जा रहे थे। हाइवे के गांव मुड़ेसी रामपुर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गईं। हादसे में सुनील और पंकज की मृत्यु हो गई।

    इसे भी पढ़ें- Mathura News: विश्व विख्यात राधारानी मंदिर में मूर्तियों को लेकर छिड़ा विवाद, अष्ट सखियाें की 6 मूर्ति हटाईं

    26 नवंबर को भी हुआ था हादसा

    इससे पहले मथुरा में 26 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था। उसमें भी दो युवकों की मौत हो गई थी। थाना छाता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये हादसा दिल्ली-आगरा हाईवे पर साढ़े पांच बजे के आसपास अकबरपुर फ्लाईओवर के पास सुच्चा ढाबा के नजदीक हुआ था।

    तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवारों को रौंद दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार परिवार अपनी धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे।

    हादसे में कार सवार लोग भी घायल हो गए थे। कार सवार सभी लोग गुरूग्राम के निवासी थे और वे वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। दुर्घटना में कार सवार नीरज भाटिया (गुरूग्राम सेक्टर-17), उनकी पत्नी स्मृति भाटिया, बेटी नायाशा भाटिया, प्रिया भाटिया और बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    इसे भी पढ़ें- मथुरा में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत; पांच बुरी तरह घायल