Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा: महाकुंभ से लौट रही दो बसों की टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौत; 24 से ज्यादा घायल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:31 PM (IST)

    (Yamuna Expressway) यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) से लौट रही एक बस की दूसरी बस से भिड़ंत हो गई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की दोपहर महाकुंभ से लौट रही बस की दूसरी बस से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अस्पताल में सीएमओ समेत अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए। घायलों को बेहतर इलाज के इंतजाम किए जा रहे हैं।

    महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु

    जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान को पहुंच रहे हैं। मंगलवार की दोपहर 12 बजे आगरा की ओर से श्रद्धालुओं की निजी बस मथुरा की ओर आ रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर राया थाना क्षेत्र अंतर्गत राया कट पर श्रद्धालुओं की बस की दूसरी बस से भिड़ंत हो गई।

    टक्कर इतनी तेज थी कि लोगों के सिर एक-दूसरे से टकरा गए। लोग कुछ समझते कि थोड़ी देर में चीख पुकार मच गई। राया, फरह थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में जुट गए।

    हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए

    इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु, जबकि 24 से अधिक घायल हुए हैं। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएमओ डॉ. एके वर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल आ गए। घायलों को उपचार मुहैया कराया। अन्य डाक्टरों की भी ड्यूटी इमरजेंसी में लगा दी गई है।

    इसे भी पढ़ें- मथुरा में दर्दनाक हादसा: बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    पांच दिन से लापता युवक बेसुराग, स्वजन चिंतित

    मथुरा में एक और दुखद खबर है। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल होने जाने की बात कह कर घर से गए युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। पांच दिन बीत बाद भी कोई पता न चलने से चिंतित स्वजन ने लापता युवक का पता लगाने को थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

    7 फरवरी को युवक घर से निकला था

    सुरीर के गांव लमतोरी निवासी रामरतन 7 फरवरी शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना जेवर क्षेत्र के गांव सबोता स्थित रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने जाने की कहकर घर से निकले थे, लेकिन न तो वह शादी समारोह में पहुंचे और न अब तक वापस लौट कर आए हैं।

    चिंतित स्वजन को पता चला कि रामरतन शुक्रवार शाम गांव तेहरा के समीप भट्ठे पर काम करने वाले सूरज निवासी गांव दोंही थाना सहपऊ जिला हाथरस के साथ देखे थे। जबकि सूरज का कहना है कि शुक्रवार शाम उन्होंने रामरतन को शादी में जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर की ओर जा रही एक रोडवेज बस में बैठा दिया था।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    स्वजन ने मंगलवार को सुरीर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें पांच दिन से लापता रामरतन का पता लगाने की गुहार की है। एसआइ विनोद कुमार का कहना है कि युवक के लापता होने के मामले में जांच की जा रही है।