बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में आज से रूट डायवर्जन; इन रास्तों पर जाने से बचें
मथुरा के ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में होली के अवसर पर होने वाले रंगोत्सव के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस लेख में हम आपको इन रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर पर होली रंगोत्सव के चलते यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। कई पार्किंग भी बनाई गई है, ताकि उनमें वाहनों को खड़ा कराया जा सके।
एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया रविवार रात आठ बजे रूट डायवर्जन जारी हो गया है, जो सोमवार रात तक जारी रहेगा। छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर भारी एवं कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मल्टीलेवल पार्किंग से आगे कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
वैष्णोदेवी पार्किंग से भारी वाहन, बड़ी बसें एवं छोटी बसे वृंदावन की ओर नहीं जा सकेंगी। रुकमणि बिहार गोलचक्कर, सौ सैया, वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पानी घाट तिराहे, पानीगांव चौराहा, ग्राम जैत के पास कट एनएच 19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच 19, रामताल चौराहा की ओर, सुनरख रोड, गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे, छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जा सकेंगे। गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले सभी वाहन गोकुल रेस्टोरेंट से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते, यमुना एक्सप्रेसवे वृंदावन कट से वृंदावन होते हुए हाईवे को जाने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेसवे राया कट से लक्ष्मीनगर तिराह से गोकुल बैराज मोड़ से टाउनशिप चौराहा की ओर जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेसवे से वृंदावन की ओर आने वाले वाहन टीएफसी, मंडी, दारुख, पवन हंस हैलीपेड के सामने, चौहान, चौधरी, पशुपैठ, राधे-राधे धर्मकांटा, पैरा ग्लाइडिंग, भोपत ढाबा पार्किंग पर खड़े होंगे। मथुरा से जाने वाले वाहन आइआइटी कालेज, सौ सैया, हाईवे से छटीकरा होते हुए वाहन मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने, रायल भारती मोड, मल्टीलेवल, फौजी पार्किंग, हाईवे थाना जैंट कट से वृंदावन की ओर से वाहन सुनरख मोड़ प्रेम मंदिर के पीछे, सिंह पार्किंग, गणेश सिटी पार्किंग पर खड़े होंगे।
इसी प्रकार 100 फुटा से प्रेम मंदिर की ओर आने वाले वाहन गौरी गोपाल, सिंह पार्किंग प्रेम मांदिर के सामने और शर्मा पार्किंग पर खड़े होंगे। इसके साथ ही परिक्रमा मार्ग पर कालीदह, वीआइपी और रंगजी मंदिर के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।