Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: मंत्री बनने के बाद पहलीबार वृंदावन आए 'लालू के लाल', बोले- मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा

    Tej Pratap Yadav लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव का वृंदावन प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वे अक्सर समय निकालकर कान्हा की नगरी में अाते रहते हैं। तेजप्रताप यादव ने गिरिराजजी की परिक्रमा लगाई है। वहीं राधारानी के मंदिर का दर्शन भी किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 30 Dec 2022 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    Tej Pratap Yadav: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव वृंदावन में अपने दोस्तों के साथ।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा, वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमि है। यहां की रज में शांत भाव से साधना करने से जो ऊर्जा मिलती है, वह कहीं भी नहीं मिलती। यही कारण है जब भी समय मिलता है, ब्रज और वृंदावन में धार्मिक यात्रा पर आता रहता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निधिवन राज मंदिर में दर्शन करने पहुंचे

    ठा. बांकेबिहारी मंदिर की प्राकट्य स्थली निधिवन राज मंदिर में दर्शन करने पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचे। प्रशासनिक तामझाम से पूरी तरह से दूरी बनाते हुए तेजप्रताप गुरुवार दोपहर निधिवन राज मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बांकेबिहारीजी की प्राकट्य स्थली और संगीत सम्राट स्वामी हरिदास की समाधि स्थल पर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद निधिवन राज मंदिर की रज में कुछ देर बैठकर ईश्वर साधाना की।

    ये भी पढ़ें...

    Shri Krishna Janmabhoomi: मुगलों ने बदले थे नाम, औरंगजेब ने मथुरा को इस्लामाबाद, वृंदावन को किया था मोमिनाबाद

    ये भी पढ़ें...

    PM Modi Mother Death: हीराबा का देहांत; पीएम मोदी ने किया ट्वीट 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम'

    धार्मिक यात्रा में मीडिया से बनाई दूरी

    तेजप्रताप ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। केवल इतना ही कहा वृंदावन आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। कहा, हम तो पहले भी यहां आते रहते हैं, मंत्री बनने के बाद भी अब आए हैं, दर्शन किए हैं ठाकुरजी के। धार्मिक यात्रा पर आए तेजप्रताप ने राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए रखी। 

    ये भी पढ़ें...

    बांकेबिहारी की नगरी आ रहे हैं तो बाहरी वाहनों पर लगा है दो जनवरी तक बैन, यहां हैं पार्किंग की व्यवस्था