Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांकेबिहारी की नगरी आ रहे हैं तो बाहरी वाहनों पर लगा है दो जनवरी तक बैन, यहां है पार्किंग की व्यवस्था

    Mathura News क्रिसमस के बाद एक बार फिर से बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। नए वर्ष पर भीड़ को देख पुलिस प्रशासन ने लिया निर्णय। दो जनवरी की रात दस बजे तक नहीं घुस सकेंगे वाहन। पुलिस ने सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए हैं।

    By Vipin ParasharEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Fri, 30 Dec 2022 07:48 AM (IST)
    Hero Image
    Mathura News: वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। वर्ष के अंतिम दिनों में ठा. बांकेबिहारी की नगरी में डेरा डालने का मन बना चुके श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 30 दिसंबर की सुबह आठ बजे से दो जनवरी की शाम दस बजे तक वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन दिनों में स्थानीय नागरिक वाहन पास दिखाकर ही शहर में एंट्री पा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर से पहुंच रहे श्रद्धालु

    गुजरते वर्ष को विदाई और नए वर्ष का ठाकुर बांकेबिहारी के चरणों मे अभिनंदन करने के उद्देश्य से देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डालना शुरू कर दिया है। शहर के होटल, गेस्टहाउस में हो रहे धार्मिक आयोजनों के अलावा हजारों श्रद्धालुओं ने बुकिंग पहले ही करा ली हैं। शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। 30 दिसंबर की सुबह से श्रद्धालुओं के वाहन शहर के बाहर बनी पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा और आटो के जरिए गंतव्य तक पहुंचेंगे।

    ये भी पढ़ें...

    PM Modi Mother Death: हीराबा का देहांत; पीएम मोदी ने किया ट्वीट 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम'

    यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन

    • यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग, पर्यटन सुविधा केंद्र, उप मंडी समिति में खड़े होंगे।
    • मथुरा से आने वाले वाहन सौ शैया के सामने पार्किंग, आइटीआइ पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
    • छटीकरा से आने वाले वाहन वैष्णों देवी मंदिर पार्किंग, रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
    • सुनरख, नगला रामताल से आने वाले वाहन हरेकृष्ण आर्चिड के सामने पार्किंग, एनआरआइ ग्रीन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।

    एसपी यातायात देवेश शर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 10 यातायात उप निरीक्षक के अलावा 55 हेड कांस्टेबल और 107 यातायात सिपाही तैनात किए गए हैं।