Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के मंदिर में Tej Pratap Yadav दर्शन कर बोले; यूपी में गुुंडाराज, लोकसभा चुनाव में जीतेगा महागठबंधन

    By Vipin ParasharEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:17 AM (IST)

    Tej Pratap Yadav Visits Mathura Uttar Pradesh बिहार के कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव वृंदावन पहुंचे और ठाकुरजी की मूर्ति खरीदारी करने पहुंचे बाजार। उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस लोकसभा चुनाव में करारी हार भाजपा को देगा। बिहार की राजनीति पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वृंदावन से तेज प्रताप का प्रेम छिपा नहीं है। वे अक्सर यहां आते हैं।

    Hero Image
    Tej Pratap Yadav: लोकसभा चुनाव में जीतेगा महागठबंधन, बनेगी सरकार: तेजप्रताप

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जल परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप सिंह यादव मंगलवार को वृंदावन पहुंचे। मंदिरों के दर्शन करने के बाद उन्होंने बाजार में खरीदारी की।

    आगामी लोकसभा चुनाव के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा 2024 में आइएनडीआइए की सरकार बनने जा रही है। महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा पहले महिलाओं को सुरक्षित करें, यूपी में जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, उससे लोग परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पर बोले, गुंडाराज कायम है

    रंगजी मंदिर के समीप ठाकुरजी की पोशाक, शृंगार के सामान की खरीदारी करने पहुंचे तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा केंद्र में मोदी और यूपी में योगी की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा कहां हो रही है। यूपी में गुुंडाराज कायम है। ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं से पूछिए, किस तरह की कठिनाइयां उनको आ रही हैं।

    ये भी पढ़ेंः ब्रज में राजस्थान सरकार की 'धनवर्षा', जयपुर मंदिर संवारने को 9.08 करोड़ रुपये, अन्य 593 मंदिरों को 5.93 करोड़

    वृंदावन आने के सवाल पर बोले वह पिछले 20 साल से वृंदावन आ रहे हैं। इस बार भी गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, राधाकुंड में दर्शन किए हैं, अब वृंदावन में मंदिरों के दर्शन करने आए हैं।