Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रज में राजस्थान सरकार की 'धनवर्षा', जयपुर मंदिर संवारने को 9.08 करोड़ रुपये, अन्य 593 मंदिरों को 5.93 करोड़

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 07:53 AM (IST)

    Mathura News In Hindi Today ब्रज में राजस्थान सरकार के अन्य 593 मंदिरों को दिए 5.93 करोड़ रुपये दिए। मंत्री शकुंतला रावत ने बताया उप्र में राजस्थान के देवस्थान विभाग की काफी संपत्तियां हैं। उनके संरक्षण संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान के बड़े मंदिरों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काफी पैसा खर्च कर पेयजल व्यवस्था विश्रामघर गलियारा बनाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    Mathura News In Hindi Today: जयपुर मंदिर संवारने को मिले 9.08 करोड़ रुपये

    संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। ब्रज में राजस्थान के राजाओं द्वारा स्थापित किए गए कई मंदिर हैं। इनकी देखरेख राजस्थान सरकार का देवस्थान विभाग करता है। देवस्थान विभाग की मंत्री शकुंतला रावत दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम ब्रज पहुंचीं।

    यहां गोवर्धन, मथुरा और वृंदावन में दर्शन कर देवस्थान विभाग द्वारा संरक्षित मंदिरों का निरीक्षण किया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उप्र में मंदिरों की सेवा पूजा के लिए हर मंदिर को एक लाख रुपये आवंटित किए। बरसाना और वृंदावन के जयपुर मंदिरों के लिए 9.08 करोड़ रुपये की धनराशि की। ताकि जीर्णोद्धार के साथ श्रद्धालुओं की सहूलियत की व्यवस्था भी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थीं देवस्थान विभाग की मंत्री

    राजस्थान के देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम गोवर्धन पहुंचीं। यहां गिर्राजजी के दर्शन व पूजा-अर्चना कर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन व पूजा-अर्चना की। रात्रि विश्राम वृंदावन में किया। मंगलवार को जयपुर मंदिर स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में बैठक कर ब्रज के मंदिरों की समीक्षा की।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: फेसबुक आइडी हैक कर वायरल की 'गंदी तस्वीरें', पोस्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातों से डिप्रेशन में पीड़िता

    मंदिरों को आवंटित किए रुपये

    बैठक में निर्णय लिया ब्रज के 593 मंदिरों के लिए 5.93 लाख रुपये पूजा-सेवा और ठाकुरजी की पोशाक के लिए आवंटित किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप वृंदावन के राधा माधव मंदिर (जयपुर मंदिर) के लिए 6.49 करोड़, बरसाना मंदिर के लिए 2.59 करोड़ रुपये मरम्मत, पेंटिंग्स, शौचालय, सफाई के लिए आवंटित किए।

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम, जानिए आज कितना रहेगा टेंपरेचर; बूंदाबांदी के भी हैं आसार

    भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर कसा तंज

    शकुंतला रावत ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को खुश किया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए धर्म को मुद्दा बनाते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत की यात्रा पर कहा मुख्यमंत्री लगातार पांच साल से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने निधिवन, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन किए।