Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में झूल गए श्रद्धालु, मचने लगी चीख-पुकार; बरसाना में आपस में टकराईं रोप-वे की 3 ट्रॉलियाें ने फैलाई दहशत

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:17 AM (IST)

    Mathura News बरसाना स्थित राधारानी मंदिर के रोपवे में मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण हादसा हो गया। तीन ट्रॉलियों के ब्रेक फेल हो जाने से वे आपस में ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा: बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पर जाते रोपवे की ट्रॉली। फोटो जागरण आर्काइव

    संवाद सूत्र, जागरण, बरसाना/मथुरा। ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर पर रोप-वे के संचालन में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। मंदिर से नीचे के लिए रवाना होने के बाद तीन ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए और मंदिर के प्लेटफार्म पर आपस में टकरा गईं और हवा में झूल गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों ट्रॉलियों पर 18 श्रद्धालु सवार थे। ट्रॉली टकराते ही श्रद्धालु दहशत में आ गए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। श्रद्धालुओं को ट्रॉली से बाहर निकाला गया। करीब बीस मिनट तक रोप-वे का संचालन बंद रहा। इंजीनियरों ने खराबी दूर करने के बाद संचालन शुरू कराया। यदि ट्रॉली घटना के वक्त हवा में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    मंदिर से नीचे आते समय ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

    मंगलवार दोपहर करीब एक बजे यह घटना हुई। राधारानी मंदिर रोप-वे से जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन थी। मंदिर से तीन ट्रॉली छह-छह श्रद्धालुओं को लेकर नीचे की ओर आ रही थीं। नीचे प्लेटफार्म पर आने से पहले तीन ट्रॉली कुछ ऊंचाई पर कुछ देर के लिए रुकती हैं, इस बीच नीचे आ चुकीं ट्रॉली से श्रद्धालु उतरते हैं। जब ऊपर ट्रॉली को रोकने के लिए ब्रेक लगाए गए, तो अचानक ब्रेक फेल हो गए, इससे ट्रॉली तेजी से प्लेटफार्म पर पहुंचीं और आपस में टकरा गईं।

    श्रद्धालु हवा में झूल गए और दहशत फैल गई

    ट्राली में बैठे श्रद्धालु हवा में झूल गए और दहशत फैल गई। चीख-पुकार रोपवे का संचालन कर रहे कर्मचारी दौड़े। श्रद्धालुओं को नीचे उतारा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी श्रद्धालु को चोट नहीं आई। जितनी देर श्रद्धालु ट्रॉली में फंसे रहे, उनकी जान सांसत में रही। ट्रॉली से निकाले जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बाद में ट्रॉली में आई खराबी को दूर किया गया। इस दौरान करीब बीस मिनट तक रोप वे का संचालन बंद रहा।

    ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में अब घर बनाना हो जाएगा और महंगा... मकान मालिकों की जेब पर इस फीस का बढ़ेगा बोझ

    रोपवे इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण ट्राली आपस में टकरा गईं। समस्या दूर कर संचालन रोप-वे का संचालन शुरू कर दिया गया है।

    12 ट्रॉलियां चल रही हैं

    रोप-वे का एक तरफ से 60 और दोनों तरफ का सौ रुपये किराया रखा गया है। राधारानी रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए 210 मीटर लंबे और 50 मीटर ऊंचे रोप-वे में 12 ट्राली लगाई गई हैं। प्रत्येक ट्रॉली में छह श्रद्धालु बैठने की क्षमता है। एक घंटे में 72 श्रद्धालु राधारानी के दर्शन करने जा सकते हैं। रोप-वे के लिए दो स्टेशन का निर्माण किया गया है। अपर व लोअर स्टेशन पर टिकट काउंटर है। प्रति यात्री आने-जाने के लिए सौ रुपये खर्च होते हैं।

    ये भी पढ़ेंः एटा में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती से गैंगरेप, विरोध करने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी