Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Janmashtami 2024 Date Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर में आज से तीन दिन चलेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Shri Krishna Janmashtami In Banke Bihari Mandir जन्माष्टमी का उत्सव ब्रज में धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आज जन्माष्टमी मनेगी। वहीं बांकेबिहारी मंदिर में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाइ जाएगी। बांकेबिहारी मंदिर में आज से तीन दिन का उत्सव शुरू हो गया है। साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर में तीन दिन चलेगा उत्सव। फाइल फोटो।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। banke bihari mandir janmashtami celebration / Vrindavan Janmashtami 2024 ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार से विष्णुस्वामी जयंती एवं गोस्वामी रूपानंद के जन्मोत्सव के साथ शुरू होगा। महोत्सव में 27 को जन्माष्टमी व 28 को नंदोत्सव का आयोजन होगा।

मंदिर सेवायत आचार्य प्रह्लादवल्लभ गोस्वामी ने कहा बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को सुबह श्रीविष्णु स्वामी की जयंती पर उनके चित्रपट का पूजन-अर्चन होगा, भोग-राग-वस्त्र अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद गोस्वामी रूपानंद के 317 वें जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में बलिदानी रूपानंद महाराज के चित्रपट का पूजन, भोग अर्पित किया जाएगा।

गोस्वामी ने बताया बांकेबिहारी मंदिर प्रबंध कमेटी ने वर्ष 1957 में प्रकाशित एकमात्र ऐतिहासिक दस्तावेज स्वामी हरिदास अभिनंदन ग्रंथ के अनुसार गोस्वामी रूपानंद मंदिर के तत्कालीन सेनापति थे। वे खुद एवं पच्चीस अन्य गोस्वामी हमेशा घोड़ों पर सार होकर मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहते थे। रूपानंद गोस्वामी 11 अप्रैल 1769 ईश्वी में भरतपुर से वापस लाकर वृंदावन आए। इसी प्रसंग में उनका बलिदान हुआ। गोस्वामी रूपानंद की समाधि आज भी वृंदावन में विद्यापीठ चौराहा के समीप थित है।

कार्यक्रमों का होगा आयोजन

गोस्वामी रूपानंद जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा ट्रस्ट स्वामी हरिदास मंदिर में गोस्वामी रूपानंद का पूजन व पुष्पांजलि समारोह आयोजित करेगा। महासचिव मुकेश पुरोहित ने कहा शाम को बलिदानी गोस्वामी रूपानंद की समाधि पर अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद दीपदान करेगा।

ये भी पढ़ेंः ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम; 29 तक लागू रहेगी नई व्यवस्था

ये भी पढ़ेंः विपक्ष पर बरसे CM Yogi, कहा- उनके लिए राजनीति हमारे लिए राष्ट्र सर्वाेपरि, 'फिलिस्तीन पर बोलने वाले बांग्लादेश पर मौन'

दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार की शाम भीड़ के दबाव में दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चिकित्सकों के पास पहुंचाया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश और निकास कराया जा रहा था। रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे राजस्थान के अलवर निवासी 28 वर्षीय प्रेमलता की अचानक सांस फूलने लगी और तबीयत बिगड़ गई। इसी दौरान अलीगढ़ निवासी 33 वर्षीय दिव्या गुप्ता भी भीड़ के बीच में फंस गई और दम घुटने लगा।

दोनों ही महिलाओं की तबीयत बिगड़ते देख सुरक्षा गार्डों ने दोनों को चबूतरे पर मौजूद चिकित्सकों के पास पहुंचाया। चिकित्सकों ने महिलाओं को प्राथमिक उपचार दिया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें