ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम; 29 तक लागू रहेगी नई व्यवस्था
Banke Bihari Mandir Vrindavan Update News श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रांगण में लोहे की रेलिंग लगाई गई है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से प्रवेश और निकास मिलेगा। यह व्यवस्था 29 अगस्त तक लागू रहेगी। मंगला आरती के लिए भी कम श्रद्धालु मंदिर में दाखिल होंगे।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रांगण में लोहे की रेलिग लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं हो सकेगा।
दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर से बाहर निकलते रहेंगे। मंदिर के बाहर भी बाजार में रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को मंदिर तक कतारबद्ध तरीके से पहुंचाया जाएगा। ये व्यवस्था 29 अगस्त तक लागू होगी, ताकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
27 को मनेगा जन्माष्टमी का उत्सव
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 27 अगस्त मंगलवार को मनाया जाएगा। मंगलवार-बुधवार के मध्य रात वर्ष में एक ही दिन होने वाली मंगला आरती होगी। जन्माष्टमी पर देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने और मंदिर के अंदर भी ठहराव खत्म कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकलते रहेंगे।
इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के प्रवेशद्वारों से लेकर प्रांगण में होते हुए निकास द्वारा तक लोहे की रेलिंग लगाई हैं। जिला प्रशासन ने विद्यापाीठ से लेकर मंदिर की गली तक बाजार में रेलिंग लगा दी है। इसी रेलिंग के अंदर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।
प्रशासन को देंगे 600 लोगों की लिस्ट
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती के समय मंदिर प्रांगण में मात्र 600 लोगों की मौजूदगी होगी। इसके लिए अदालत के आदेश पर मंदिर प्रबंधन ने गोस्वामी समाज की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें गोस्वामी समाज के महिला पुरुषों की लिस्ट प्रबंधन तैयार कर रहा है। बाहरी लोगों की लिस्ट पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है। संभवत: सोमवार को लिस्ट पूरी करके मंदिर प्रशासक को सौंप दी जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ के दबाव को देखते हुए अदालत के आदेश पर चार दिन के लिए 29 अगस्त तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध एंट्री मिलेगी और कतार में ही श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकलेंगे। इसके लिए मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग करा दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ का दबाव न झेलना पड़े। -मुनीश शर्मा, प्रबंधक।