Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: राधाकुंड में लूटपाट के बाद सत्संगी की हत्या, मुंह और हाथ-पैर बंधे मिले; आभूषण व बाइक ले गए बदमाश

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    मथुरा के गोवर्धन में राधाकुंड के पास गोपी विहार कॉलोनी में एक सत्संगी की लूट के बाद हत्या कर दी गई। बदमाशों ने सत्संगी के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया और मंदिर से ठाकुर जी व आभूषण ले उड़े। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। मृतक एक सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मी थे।

    Hero Image
    एसएसपी श्लोक कुमार स्थानीय लोगों से जानकारी लेते हुए, सत्संगी विनोद कृष्ण दास पांडे का फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, गोवर्धन (मथुरा)। राधाकुंड बघेल मुहल्ला कुंजेरा रोड के समीप बनी गोपी विहार कालोनी में बुधवार को बदमाशों ने लूटपाट के बाद एक सत्संगी की हत्या कर दी गई। उनके मुंह, हाथ व पैर बांध दिए। हत्या के बाद बदमाश घर में बने मंदिर से ठाकुर जी और उनके आभूषण भी ले गए। मकान के अंदर से दो बाइकें भी गायब हैं। देर शाम हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले 56 वर्षीय विनोद कृष्ण दास पांडे बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। पिछले वर्ष राधाष्टमी से वह गोपी विहार कालोनी में अपने भाई के मकान में रह रहे थे। वह राधाकुंड में रहकर भजन-कीर्तन व सत्संग करते थे। बुधवार को पूरे दिन उनके घर में कोई हलचल नहीं हुई। शाम छह बजे उनके मकान के पास में रहने वाले बाबा विष्णु दास गए।

    उन्होंने देखा ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा है। वह उल्टा पड़े थे और मुंह में कपड़ा और पीठ के पीछे हाथ-पैर बंधे थे। ठाकुर जी समेत उनके आभूषण गायब थे। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया और सूचना राधाकुंड चौकी को दी।

    गोवर्धन थाना प्रभारी रवि त्यागी, सीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। देर शाम एसएसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निरीक्षण करके आसपास पूछताछ की और चार टीमें गठित कर हत्या का जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुट गईं।

    मकान में नहीं लगे सीसीटीवी, पुलिस की मुश्किलें बढ़ी

    सत्संगी विनोद की हत्या के मामले में पुलिस गहनता से जुट गई है। मकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।

    कालोनी में शिक्षा गुरु थे संत विनोद कृष्ण दास

    राधाकुंड की गोपी विहार कालोनी पाश कालोनी में आती है। इस कालोनी में दर्जन भर से अधिक मकान बने हैं। बताया गया है कि कि कालोनी में सत्संगी विनोद सबके शिक्षा गुरु थे। वह सबको राधारानी की भक्ति करने की कहते थे।

    एसएसपी श्‍लोक कुमार ने बताया क‍ि सत्संगी की हत्या हुई है। मकान में बने मंदिर से राधारानी का हार भी गायब है। चार टीमें लगाई हैं। टीमें छानबीन में जुट गई हैं। स्वजन के आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mathura News: 72 करोड़ के फर्जी प्रोजेक्ट दिखाकर 60 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुल‍िस