Mathura News: 72 करोड़ के फर्जी प्रोजेक्ट दिखाकर 60 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
गोवर्धन में एक व्यवसायी से 60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रतन सिंह के अनुसार उन्हें 72 करोड़ रुपये का सरकारी प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर ठगा गया। ठगों ने खुद को केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था डब्ल्यूएपीसीओसी लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, गोवर्धन (मथुरा)। केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था का फर्जी प्रतिनिधि बनकर स्थानीय व्यवसायी से 60 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि यह रकम 72 करोड़ रुपये के बड़े सरकारी प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर की गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
गोवर्धन के राधा गोल्फ सोसाइटी में रहने वाले व्यवसायी रतन सिंह ने बताया पिछले वर्ष डब्ल्यूएपीसीओसी लिमिटेड नामक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था के फर्जी प्रतिनिधि बनकर कुछ लोग मिले। इनमें केशव कुमार निवासी रियल अपार्टमेंट ग्रेटर नोएडा और अजय बंसल निवासी राजनगर गाजियाबाद सहित कई अन्य नामजद व्यक्ति शामिल हैं।
पीड़ित ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ष 29 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में केशव कुमार से मिलवाया गया। उसने खुद को डब्ल्यूएपीसीओसी लिमिटेड और एनटीपीसी की संयुक्त शाखा टीएचडीसी का अधिकारी बताया और 72 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के फर्जी वर्क आर्डर भी दिखाए। विश्वास में लेकर उसने इंटरलॉकिंग टाइल्स सप्लाई के नाम पर 20 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट में पांच प्रतिशत सिक्योरिटी और एक-दो प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए लगातार किस्तों में कुल 60 लाख रुपये ठग लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।