Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP श्लोक कुमार की बड़ी कार्रवाई, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; थानेदार के चहेते कर्मियों के तबादले

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:55 AM (IST)

    मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार को थानों में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद उन्होंने गोपनीय जांच करवाई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सोमवार रात 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं और अन्य कार्यालयों में कार्यरत कुछ और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी स्थानांतरण की संभावना है।

    Hero Image
    मथुरा के एसएसपी हैं श्लोक कुमार। जागरण।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। एसएसपी श्लोक कुमार को थानों पर तैनात थानेदार के चहेते पुलिस कर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं। सूत्र बताते हैं कि इसे गंभीरता से लेते हुए थानेदारों के चहेते की गोपनीय जांच कराई गई।

    लाइन हाजिर किए पुलिसवाले

    बताते हैं कि जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने सोमवार रात थाना कोतवाली से कुलदीप, सदर से सतेंद्र, गोविंदनगर से राजेंद्र सिंह, वृंदावन से चंद्रशेखर, विकास, विवेक, जैंत से अजय कुमार, जमुनापार से राजकुमार, रिफाइनरी से विवेक, ताराचंद्र, हाइवे से पवन, फरह से कुलदीप कुमार, महावन से इबलाक अली, बलदेव से नवलेश कुमार, राया से आशीष तिवारी, मांट से प्रदीप कुमार, राजकुमार, सुरीर से प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नौहझील से यशवीर मलिक, छाता से गजेंद्र सिंह, रोहित,कोसीकलां से अनुज कुमार, शेरगढ से ब्रजराज सिंह, गोवर्धन से राघवेंद्र सिंह, रिंकू चौधरी, मगोर्रा से अनूप कुमार, बरसाना से अभिमन्यु को लाइन हाजिर किया है। वहीं अन्य कार्यालय में कार्यरत कुछ अन्य के खिलाफ भी स्थानांतरण हो सकते हैं।

    वाहन ओवरटेक मामले में हुए विवाद में तीन के विरुद्ध लूट का मुकदमा

    अटल्ला चुंगी पर रविवार रात वाहनों को ओवरटेक करने को लेकर हुई मारपीट और गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध लूट एवं गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में एफआइआर की है।

    पुराना बजाजा निवासी शरद अग्रवाल के भतीजे निपुण अग्रवाल, देव अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल अपने मित्र ज्ञानगुदड़ी क्षेत्र निवासी कौटिल्य मिश्रा के साथ रविवार रात स्कूटी पर आ रहे थे। तभी अटल्ला चुंगी चौराहा के समीप राधानिवास क्षेत्र निवासी इसराइल उर्फ बंटी, सोनू एवं गौरानगर निवासी साहिल एवं उसके दोस्त ओवरटेक के दौरान टक्कर हो गई।

    दोनों के बीच हुआ झगड़ा

    इसी मामले में दोनों के बीच मारपीट हो गई। शरद अग्रवाल ने कोतवाली में झगड़ा करने वाले इसराइल, सोनू, साहिल एवं अन्य साथी के विरुद्ध आंबेडकर पार्क के समीप धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने, गंभीर चोट पहुंचाने व भतीजे निपुण की सोने की चेन और कड़ा लूटकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है।

    मंगलवार को वृंदावन आए एसएसपी श्लोक कुमार से व्यापारी नेता आलोक बंसल, धनेंद्र अग्रवाल ने शिकायत की है कि पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की नहीं की जा रही है। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: साहित्य से मतांतरण के लिए ब्रेनवॉश करता था गिरोह, अब्दुल रहमान ने लिखी एक पुस्तक

    comedy show banner
    comedy show banner