Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badshah क्‍यों हो गए हैं परेशान? मायूस होकर वृंदावन पहुंचे स‍िंगर से संत प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:03 PM (IST)

    मशहूर गायक बादशाह वृन्दावन में संत प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। संत प्रेमानंद ने बादशाह को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग कठिन है लेकिन परमात्मा हमेशा सत्य का साथ देता है। बादशाह के भाई ने कहा कि वे हमेशा से मानते हैं कि सब भाई हैं और एक दूसरे की मदद के लिए हैं।

    Hero Image
    संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचे बादशाह। फोटो- इंटरनेट मीडिया।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। मशहूर स‍िंगर और रैपर बादशाह सोमवार को संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे। संत प्रेमानंद ने बादशाह को आशीर्वाद देते हुए कहा थोड़ा सा अपना मजबूत हृदय करके सत्य पर खड़े रहोगे तो तुम्हारा पक्ष लेने वाला भले ही कोई नहीं मिलेगा। लेकिन, तुम्हारा पक्ष वो लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे। जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई। थोड़ी कठिन स्थिति बनेगी। लेकिन, जब परमात्मा कृपा करेंगे तो स्थिति आपके बस में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज में पहुंचे बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर व सिंगर बादशाह ने संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया। बादशाह के साथ पहुंचे उनके भाई ने संत प्रेमानंद के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा, मैं शुरू से मानता था कि हम सब भाई हैं, इसलिए हम एक-दूसरे की मदद करने के लिए आए हैं।

    संत प्रेमानंद ने कहा इंसान थोड़ा सा मजबूत हृदय रहे, तो सत्य भगवान है, उसका साथ केवल भगवान देते हैं। संसार असत्य में लगा हुआ है। इसलिए सत्य चलोगे तो तुम्हारा पक्ष लेने वाला कोई नहीं होगा। लेकिन, आपका पक्ष वो लेगा, जिसके पक्ष लेने पर सभी पक्ष में हो जाएंगे। जब परमात्मा प्रसन्न हो जाएगा, तो सभी आपको नमन करेंगे। यहां लोग सत्य के लिए ही तो आते हैं। संत, महात्मा सभी लोग सत्य मार्ग के हित के पथिक हैं। आप भी सत्य को सुनने, दर्शन करने आए और सत्य को नमन कर रहे हैं। प्रधानता देते हैं, वह तुम्हारे मित्र नहीं हो सकते। जब हरि तुम्हारा साथ देंगे तो निराशा नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- संत प्रेमानंद को लेकर विधायक ने रामभद्राचार्य पर कर दी टिप्पणी, लोगों ने घेरा तो मांगने लगे माफी

    comedy show banner