Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत प्रेमानंद को लेकर विधायक ने रामभद्राचार्य पर कर दी टिप्पणी, लोगों ने घेरा तो मांगने लगे माफी

    हरदोई के विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर टिप्पणी की जिससे लोग नाराज़ हो गए। विधायक ने तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के ज्ञान पर सवाल उठाए और उन्हें जातिवादी भी कहा। विरोध बढ़ने पर विधायक ने सफाई दी कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के प्रति की गई टिप्पणी से आहत होकर ऐसा किया। उन्होंने कहा कि वह सभी संतों का सम्मान करते हैं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर टिप्पणी में घिरे विधायक श्याम प्रकाश।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट और कमेंट से सुर्खियों में रहने वाले विधायक श्याम प्रकाश को तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बिना नाम लिए, उनके ऊपर कमेंट करना भारी पड़ गया। 

    अमूमन राजनीतिक कमेंटबाजी में शांत रहने वाले लोगों ने विधायक को जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर अभद्रभाषा में लिखे कमेंट से उन्हें निशाने पर ले लिया। 

    देखते देखते कमेंट प्रसारित होने लगे, जिसके बाद फेसबुक पर विधायक को अपनी सफाई देनी पड़ी। लिखा कि वह प्रेमानंद महाराज जी के अनुयायी हैं, उनके लिए कहे गए शब्दों पर उन्होंने लिख दिया था। वह सभी संतों का सम्मान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक और प्रशासनिक कमेंट से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के ज्ञान पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें जातिवादी भी लिख दिया। 

    हालांकि, कुछ ही देर बाद विधायक ने इन कमेंट तो मिटा भी दिया था, लेकिन उससे पहले लोगों ने कमेंट के स्क्रीनशॉट लेकर उसे प्रसारित कर दिया, जिस पर लोगों ने अपना काफी विरोध भी जताया और उसी का जवाब देने के लिए विधायक को फेसबुक पर अपनी सफाई लिखनी पड़ी। 

    उन्होंने लिखा कि मैं पूज्यनीय प्रेमानंद महाराज का अनुयायी और समर्थक हूं। अध्यात्म गुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा उनके प्रति भी की गई गलत टिप्पणी से मैं व्यथित हुआ एवं था, जिसके कारण मैंने कुछ टिप्पणी कर दी। मेरी उनके प्रति कोई निजी दुर्भावना नहीं है, मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं। विधायक ने अपनी पोस्ट लिखकर सफाई तो दे दी, लेकिन लोग उस पर भी उन्हें घेरे रहे।