Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reasi bus terror attack: आतंकी हमले में मथुरा की सगी बहनों को लगी गोली, सेना ने पति को दी जानकारी

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 10:07 AM (IST)

    Reasi bus terror attack शिवखाेड़ी के पास आतंकी हमले में मथुरा की देवरानी-जेठानी भी घायल हुई हैं। स्वजन जानकारी मिलने के बाद जम्मू के लिए रवाना हुए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर घरवालों से बातचीत की और उन्हें घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी दी। गांव में इस घटना के बाद से लोग बेहद बेचैन हैं।

    Hero Image
    Reasi terror attack: जम्मू में हुए हादसे में घायल हुई मथुरा की महिला।

    संवाद सूत्र, जागरण, राया/मथुरा। जम्मू के शिवखोड़ी मंदिर के समीप रविवार शाम छह बजे हुए आतंकी हमले में मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव भैंसारा की देवरानी और जेठानी भी घायल हो गईं। इसमें जेठानी की जांघ में गोली लगी है, जबकि देवरानी के कई छर्रे लगे हैं। दोनों को कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी के बाद स्वजन जम्मू के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राया थाना क्षेत्र के गांव भैसारा की लक्ष्मी और मीरा जेठानी-देवरानी के साथ सगी बहनें भी हैं। मीरा के पति रोहिताश नोएडा में एक कंपनी में काम करते हैं। मीरा पति के साथ नोएडा में ही रहती हैं। तीन जून को जेठानी लक्ष्मी कुलेसरा सूरजपुर नोएडा गई थीं। वहां पहुंचकर दोनों बहनों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बनाई।

    दोनों घायलों का चल रहा है इलाज

    छह जून को दोनों सुबह की ट्रेन से कटरा के लिए रवाना हुईं। इसके बाद नौ जून को सुबह शिवखोड़ी मंदिर गईं। मंदिर से लौटते समय शाम छह बजे आतंकियों ने प्राइवेट बस पर हमला कर दिया। हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। जबकि 33 लोग घायल हो गए। इन घायलों में राया थाना क्षेत्र के गांव भैसारा की लक्ष्मी और मीरा भी शामिल हैं। लक्ष्मी की जांघ में गोली लगी है, जबकि मीरा गोली के कई छर्रे लगने से घायल हो गईं हैं।

    ये भी पढ़ेंः Iqra Hasan: मुश्किल में फंसे कैराना की सांसद इकरा हसन के समर्थक, पुलिस के सामने किया था ऐसा काम कि अब भागने पर...

    ये भी पढ़ेंः यूपी वेस्ट में हार के बाद भाजपा में पड़ी फूट; संजीव बालियान-संगीत सोम की तल्खी बढ़ने से चढ़ेगा सियासी पारा

    सेना ने दी मीरा के पति को हादसे की जानकारी

    हादसे के बाद सेना ने मीरा के पति रोहिताश को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद रोहिताश सोमवार शाम पांच बजे नोएडा से कटरा के लिए रवाना हुए हैं। उधर, दोनों बहनों के घायल होने की सूचना गांव में पहुंची तो हर कोई उनके घर की तरफ दौड़ा और बेचैन होने लगे।

    सीओ महावन भूषण वर्मा व राया थाना प्रभारी अशोक कुमार गांव भैसारा पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिवार का हाल जाना और घायलों के हालत में सुधार की बात कही।