Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 11 हजार से ज्‍यादा लोगों के राशन कार्ड न‍िरस्‍त, आपूर्ति विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:23 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 11849 लोग थे जो आयकर तो जमा करते थे लेकिन सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ भी उठा रहे थे। अब आपूर्ति विभाग ने इनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। ज‍िला आपूर्ति‍ अधि‍कारी सतीश म‍िश्रा ने बताया क‍ि अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    Hero Image
    आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड कर द‍िए निरस्त।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वो लाखों रुपये कमाते थे, लेकिन राशन मुफ्त का खाते थे। ऐसे जिले में 11,849 लोग थे, जो आयकर तो जमा करते थे लेकिन सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ भी उठा रहे थे। अब आपूर्ति विभाग ने इनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में चार लाख 64 हजार 230 राशन कार्ड धारक हैं। चार लाख 22 हजार 794 पात्र गृहस्थी योजना व 41 हजार 436 अंत्योदय योजना के तहत आते हैं। अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो व गृहस्थी कार्ड पर पांच किलो खाद्यान्न दिया जाता है।

    यूं तो सरकार का उद्देश्य जरूरतमंदाें को इस योजना का लाभ देना था, लेकिन ऐसे भी लोग थे जिनकी जरूरतें लाखों रुपये कमाने के बाद भी पूरी नहीं हो रही थीं। वो अपनी लाखों की कमाई पर आयकर तो भरते थे, लेकिन मुफ्त का राशन लेने में भी पीछे नहीं थे।

    आयकर विभाग द्वारा आपूर्ति विभाग को आयकरदाताओं की सूची भेजी गई। जिसका आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डधारकों की सूची से मिलान किया तो ऐसे 11849 लोग सामने आए। आंकड़ा देख आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी चाैंक गए। तत्काल इन लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए।

    जमींदार किसान भी फंसे

    मालदार आसामियों के साथ आपूर्ति विभाग ने जमींदार किसानों को भी अपने लपेटे में लिया। मुफ्त राशन का लाभ ले रहे 178 ऐसे किसानों के कार्ड भी निरस्त किए गए हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक जमीन थी। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत सरकार को इन्होंने अपनी फसल बेची थी, जिसे ये मुफ्त राशन योजना के तहत सरकार से वापस लिए ले रहे थे। सरकारी खरीद के आंकड़े जब आपूर्ति विभाग को मिले तो विभाग ने इनको भी झटका दे दिया।

    मृतकों के 3956 कार्ड भी निरस्त

    आपूर्ति विभाग ने 3956 ऐसे राशन कार्ड निरस्त किए हैं, जिनके धारकों की मृत्यु हो चुकी थी। निराश्रित पेंशन पाने वाली महिलाओं के आंकड़ों से मिलान कर ऐसे कार्ड निरस्त किए गए हैं।

    आगे भी जारी रहेगा अभि‍यान

    ज‍िला आपूर्ति‍ अधि‍कारी सतीश म‍िश्रा ने बताया क‍ि सरकार की मंशा है कि राशन पाने से कोई पात्र छूट न पाए और अपात्रों को इसका लाभ न मिल पाए। इसके लिए लगातार राशन कार्डों का परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा है। अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

    यह भी पढ़ें: प्राइवेट में पढ़ाई करेंगे मछलीपालकों के बच्‍चे, 12th से लेकर ग्रेजुएशन तक की फीस देगी योगी सरकार; ये है आवेदन का प्रॉसेस

    यह भी पढ़ें: UP Scholarship Scheme: यूपी में बच्चों की पढ़ाई की फीस देगी सरकार, इस योजना के तहत 50 हजार तक का मिलेगा लाभ