Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाराज जी! ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं', ...और खि‍लख‍िलाकर हंस पड़े Premanand Ji Maharaj, देखें वीड‍ियो

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 01:24 PM (IST)

    सोशल मीड‍िया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीड‍ियो वायरल होते रहते हैं। इन द‍िनों एक अनोखा वीड‍ियो वायरल हाे रहा है ज‍िसमें महाराज जी खि‍लख ...और पढ़ें

    Hero Image
    आखि‍र क‍िस बात पर खि‍लख‍िलाकर हंसे Premanand Ji Maharaj?

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। संत प्रेमानंद जी महाराज इन द‍िनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ द‍िनों पहले प्रेमानंद महाराज के रात्र‍ि पदयात्रा को लेक‍र व‍िरोध छि‍ड़ गया था। ज‍िस वजह से उन्‍होंने अपने आश्रम जाने का रूट बदल दि‍या था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय उन्होंने पदयात्रा मार्ग पर पड़ने वाली कॉलोनी के लोगों को शोर-शराबा से होने वाली दिक्कत को देखते हुए लिया था। फ‍िलहाल उन्‍होंने पदयात्रा फ‍िर से शुरू कर दी है।

    वायरल होते रहते हैं वीड‍ियो

    आए द‍िन सोशल मीड‍िया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीड‍ियो वायरल होते रहते हैं। इन द‍िनों एक अनोखा वीड‍ियो वायरल हाे रहा है ज‍िसमें महाराज जी खि‍लखि‍लाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस हंसी की वजह और काेई नहीं बल्कि उनके दरबार में आए हुए दो खास मेहमान थे।

    हर कोई हो गया मंत्रमुग्‍ध

    इन मेहमानों की मौजूदगी से महाराज जी प्रफुल्लित हो उठे। महाराज जी की हंसी देख दरबार में मौजूद हर कोई मंत्रमुग्‍ध हो गया। आपको बता दें क‍ि इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीड‍ियो श्री हित राधा केली कुंज का है। जहां प्रेमानंद महाराज ने जोजो और जॉनी से बातें की। उनकी बातों ने महाराज जी को इतना प्रसन्‍न कर दि‍या क‍ि वे ठहाके मार-मारकर हंसने लगे।

    जोजो और जॉनी नाम के पपेट्स ने की महाराज जी से बात

    वीड‍ियो में आप साफ देख सकते हैं क‍ि महाराज जी जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा से बात कर रहे हैं। वीडियो में राहुल म‍िश्रा ने जोजो और जॉनी नाम के पपेट्स के जरिए महाराज जी से संवाद किया। महाराज जी को इतना आनंद आया क‍ि वे हंसी को रोक नहीं पाए। वे ठहाके लगाने लगे।

    महाराज जी ने की कला की सराहना

    श्री हित राधा केली कुंज में महाराज जी से मुलाकात के दौरान जोजो और जॉनी ने उनसे बात किया। इस पर संत बोले- ‘ये खिलौने खुद कैसे बोलते हैं? यह तो अद्भुत कला है!’ महाराज जी ने इस कला की खूब सराहना की। जोजो और जॉनी ने महाराज जी को राधे-राधे क‍िया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pankaj Majhi (@__pankaj__97)

    ध्‍यान से बातों को सुन रहे थे महाराज जी

    जॉनी ने महाराज जी से पूछा- आप ये बताओ मैं क्‍यूट हूं न? इस पर महाराज जी ने कहा अरे बहुत क्‍यूट हो और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। तभी जोजो बोल उठता है क‍ि महाराज जी गलत बात, ये क्‍यूट नहीं है, आप आज पहली बार गलत हो गए। कहा क‍ि जॉनी नहाता नहीं है, 10 बजे सोकर उठता है। महाराज जी इनकी बाताें को ध्‍यान से सुन रहे थे।

    संत ने द‍िया इनाम

    तभी जॉनी बोलता है तू चुप कर। और राहुल भी कहते हैं क‍ि नहीं ऐसा नहीं है। इस पर जोजो कहता है 'तुम तो रहने ही दो। महाराज जी ये दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।' जोजो ने कहा क‍ि हम तो राधे-राधे का जाप करते हैं। महाराज जी जोजो से बेहद प्रसन्‍न हो गए। उन्होंने जोजो और जॉनी को 500-500 रुपए इनाम के रूप में भी दिए। साथ ही राहुल म‍िश्रा को सम्‍मान‍ित भी कराया और प्रसादी ग्रहण करवाई।

    यह भी पढ़ें: 'कौन सी भक्ति, कौन सा दर्शन', प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा से कि‍सको और क्‍यों हो रही थी दि‍क्‍कत? समझें पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: Saint Premanand: रात के करीब 2 बजे कुटिया से निकले संत प्रेमानंद के शिष्य, फिर जो हुआ, देख लोग रह गए दंग!