राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने एक दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर वृंदावन पहुंचीं। वह विशेष ट्रेन से वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर उतरीं जहाँ गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगी। उनकी स्पेशल ट्रेन के कारण नई दिल्ली से आगरा के मध्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा जिससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोका गया।

जागरण संवाददाता, मथुरा । अपने एक दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वृंदावन पहुंचीं बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले वह दिल्ली से विशेष ट्रेन से आगरा-दिल्ली हाईवे पर छटीकरा स्थित वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे पहुंचीं।
यहां प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति यहां से कार से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर दर्शन को पहुंचीं।
ट्रेनों को रोका गया
राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन के चलते नई दिल्ली से आगरा के मध्य ट्रेनों का संचालन गुरुवार सुबह डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, जिससे राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन को कोई भी खतरा न पैदा हो।
अप लाइन में गतिमान एक्सप्रेस हीराकुंड एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेन में 20 मिनट से लेकर 40 मिनट तक प्रभावित रही हैं। राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन वृंदावन स्टेशन रोड पहुंचने के बाद अप लाइन में ट्रेनों का संचालन ठीक तरीके से किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।