Mathura News: मथुरा में सट्टा का नंबर न बताने पर पेट्रोल छिड़ककर साधु को लगाई आग, आगरा में अस्पताल में मौत
Mathura Crime News In Hindi शुक्रवार दोपहर सट्टा का नंबर नहीं बताने पर साधु को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने की चर्चा सभी जगह फैल गई। पुलिस ने घट ...और पढ़ें

वृंदावन−मथुरा, जागरण टीम। मथुरा के ब्रह्मकुंड क्षेत्र में दो दिन पूर्व मंदिर के पास एक युवक ने विवाद के बाद साधु पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। गुरुवार रात्रि साधु ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चर्चा है कि सट्टा का नंबर नहीं बताने पर साधु को जिंदा जलाया गया है।
एक युवक पर केस दर्ज
पुलिस आपसी विवाद बता रही है। एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के साधु कृष्ण चंद्र देवनाथ वृंदावन में ब्रह्मकुंड क्षेत्र में रह रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Agra News: नौवीं के छात्र ने मासूम से किया दुष्कर्म, गंदे वीडियो देखकर बदली मानसिकता, अस्पताल में भर्ती मासूम
दो दिन पूर्व वह लाला बाबू मंदिर के पास बैठे थे। कुछ देर बाद वह आग की लपटों में घिरे चीखते दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और 100 शैया अस्पताल पहुंचाया। आगरा में गुरुवार रात्रि साधु की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः
पुलिस ने बताया आपसी विवाद
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया, आपसी विवाद में साधु को जलाया गया था। साधु के गांव में रहने वाले स्वरूप मंडल के प्रार्थना पत्र पर आरोपित सौरभ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया, सट्टा का नंबर न बताने पर जलाने की उन्हें किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।