Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणी सेना ने दी लव जिहाद की खबर, दौड़ी पहुंची होटल पर पुलिस, हकीकत निकली कुछ और

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Thu, 20 Nov 2025 07:38 PM (IST)

    मथुरा के एक होटल में करणी सेना ने लव जिहाद की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जांच में पता चला कि युवक और युवती दोनों बालिग हिंदू हैं और अपनी मर्जी से होटल में ठहरे थे। सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने स्थिति को शांत किया और दोनों को जाने दिया।

    Hero Image

    लव जिहाद की सूचना पाकर होटल पहुंची पुलिस। फोटो: जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। नए बस स्टैंड स्थित एक होटल में गुरुवार सुबह 11 बजे लव जिहाद की सूचना पर पुलिस और एलआइयू की टीम दौड़ीं। करणी सेना द्वारा दी गई सूचना और हंगामे के चलते कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन जांच के बाद मामला झूठा निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक और युवती बालिग हिंदू निकले।करणी सेना की ओर गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि होटल में एक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ है। शिकायत में इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

    सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र, बाग बहादुर चौकी पुलिस और एलआइयू की टीम होटल पहुंची और दोनों से पूछताछ की। होटल में मिले युवक-युवती की पहचान भरतपुर के रहने वालों के रूप में हुई।

    दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से होटल में ठहरे थे। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की और दोनों के दस्तावेजों की जांच की। होटल में हंगामे की सूचना देने वाले कुछ व्यक्तियों ने मौके पर वीडियो भी बनाया और इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की कोशिश की।

    जांच के बाद जब मामला झूठा पाया गया तो पुलिस ने भीड़ को हटाया और स्थिति को शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि युवक और युवती के साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या अवैध गतिविधि की बात सामने नहीं आई है। पूछताछ के बाद दोनों को जाने दिया गया। सूचना देने वाले भी मौके से फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- Banke Bihari Mandir: अमावस्या पर उमड़ी आस्था की लहर, दिनभर लगी रहीं दर्शन को लंबी कतारें