Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 की चाय 100 रुपये के चावल... एक्सप्रेस-वे के ढाबों पर खाने के नाम पर लूट, महाकुंभ से लौटे यात्रियों की बढ़ी भीड़

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:16 AM (IST)

    Food Overcharging At Yamuna Expressway Hotel प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को एक्सप्रेस-वे के ढाबों पर खाने के नाम पर लूट का सामना करना पड़ रहा है। 25 रुपये की चाय 100 रुपये में और 100 रुपये के चावल परोसे जा रहे हैं। ढाबा संचालक भीड़ का फायदा उठाकर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। अब पानी भी तीर्थयात्रियों को खरीदना पड़ रहा है।

    Hero Image
    Mathura News: मथुरा-वृंदावन के यमुना एक्सप्रेस-वे कट के संपर्क मार्ग पर बने ढाबों में भोजन करते श्रद्धालु। - फोटो: जागरण।

    संस, जागरण l वृंदावन। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज में आ रहे हैं। अन्य श्रद्धालु से एक्सप्रेस-वे से आवागमन कर रहे हैं। फायदा उठा एक्सप्रेस-वे के नीचे खुले ढाबों में श्रद्धालुओं से खाने के नाम पर खुली लूट की जा रही है। गुणवत्ताहीन खाना परोसा रहा है, वह भी सामान्य दिनों से अधिक कीमत पर। यहां तक दस रुपये में मिलने वाली एक चाय भी श्रद्धालुओं को बीस रुपये की दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ, तब से यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। यमुना एक्सप्रेसवे पर जो बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट हैं, उन्हें भोजन महंगा है, ऐसे में श्रद्धालु एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित ढाबों पर ही भोजन अधिक ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन फायदा ढाबा संचालक उठा रहे हैं, भीड़ अधिक होने के कारण न तो शुद्धता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही गुणवत्ता का।

    रोजाना चार सौ के करीब श्रद्धालु आ रहे

    वृंदावन के निकट ढाबा चला रहे सोनू ने बताया कि पिछले एक माह से प्रतिदिन 300 से 400 श्रद्धालु उनके यहां भोजन के लिए आ रहे हैं, सामान्य दिनों 100 से 150 श्रद्धालु भोजन को आते थे। हालांकि ढाबे पर कर्मचारियों की संख्या उतनी ही है। श्रद्धालुओं के लिए थाली की व्यवस्था की गई है। थाली सौ रुपये से लेकर 250 रुपये तक में दी जा रही है। दो भटूरे और छोले की जो प्लेट 60 रुपये में थी, उसकी कीमत सौ रुपये कर दी गई है। मैगी और चाऊमीन की छोटी प्लेट भी 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दी है।

    तीर्थयात्रियों के आने के कारण बढ़े रेट

    एक अन्य ढाबा संचालक सागर ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में महाकुंभ के कारण कई गुणा तीर्थयात्री भोजन करने यहां आ रहे हैं। श्रद्धालु मेनू के अनुसार भोजन लेने के बजाय थाली के अनुसार भोजन लेना पसंद कर रहा है। सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक की थाली ढाबा में उपलब्ध है। जबकि सामान्य दिनों में 100 से डेढ़ सौ रुपये में थाली मिल रही थी। थाली में शाही पनीर के साथ दो तंदूरी रोटी, मोटे चावल, दाल और आलू मटर की सब्जी दी जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Maha Shivratri 2025: आज से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, ताजमहल देखने आ रहे हैं तो देखिए क्या है ट्रैफिक प्लान ?

     

    ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे की गलत हरकत देखकर भड़क गई दुल्हन: समझाते रहे लोग, लेकिन उठाया ऐसा कदम कि बैरंग लौट गई बरात

    पानी भी बोतल बंद देना किया शुरू

    भोजन के साथ पहले पानी निश्शुल्क मिलता था, अब ढाबा संचालकों ने सादा पानी हटा दिया है, बोतल बंद एक लीटर की बोतल श्रद्धालुओं को दी जा रही है, आम दिनों में एक बोतल पानी की कीमत बीस रुपये है, लेकिन इन दिनों 30 रुपये वसूले जा रहे हैं।