Move to Jagran APP

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़, आराध्य की एक झलक पाने को आतुर दिखे भक्त

Nirjala Ekadashi 2024 Banke Bihari Mandir मंदिर के अंदर भी भीड़ का दबाव सुबह से ही बना रहा। दोपहर को मंदिर के पट बंद होने तक लगातार भीढ़ बढ़ती ही रही। शाम को मंदिर के पट खुले तो दिव्य फूलबंगला में विराजमान ठाकुर बांकेबिहारी की झलक पाने को श्रद्धालुओं में उत्सुकता देखी गई। निर्जला एकादशी कुछ भक्तों ने दो दिन की मनाई है। आज भी लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।

By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:54 AM (IST)
Hero Image
Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर में पहुंचे भक्त। फाइल फोटो।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Mathura News / Nirjala Ekadashi 2024 / Banke Bihari Mandirनिर्जला एकादशी पर सोमवार को ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी भक्तों की भीड़ से गुलजार रही। भक्तों ने निर्जल व्रत रखकर भोर में यमुना स्नान किया और फिर ठा. बांकेबिहारी के दर्शन का पंचकोसीय परिक्रमा शुरू कर दी। परिक्रमा मार्ग में भोर से ही श्रद्धालुओं की टोलियां भगवान के भजनों पर नाचते गाते गुजर रही थीं। दिन चढ़ने के साथ भीड़ का दबाव बढ़ने लगा। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कपाट खुलने से पहले ही डेरा जमाए हुए हैं।

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। निर्जला एकादशी का व्रत अधिकतर मंदिर, आश्रमों में मंगलवार को रखा जाएगा। प्रात: यमुना में स्नान करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यमुना महारानी का जलाभिषेक के साथ दुग्धाभिषेक किया।

ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में गर्मी का प्रचंड कहर, अब तक 119 लोगों की मौत; मौसम विभाग ने मानसून पर दिया ताजा अपडेट

मंगलवार को बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

इस एकादशी व्रत को निर्जल रखा जाता है। मतलब, इस व्रत में जल का सेवन नहीं करते हैं। मान्यता है इस एकादशी व्रत को करने से वर्ष की 24 एकादशियों के व्रत के समान फल मिलता है। इस बार व्रज की तिथि अधिकतर जगहों पर मंगलवार को तय की गई है।

ये भी पढ़ेंः Agra News: आगरा में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, पर्यटक समेत तीन की मौत; नेपाली पर्यटक को आया था हार्ट अटैक

बढ़ती भीड़ का दबाव

निर्जला एकादशी पर ठा. बांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरजी के द्वार पर लंबी कतार लग गई। भीड़ का यह क्रम विद्यापीठ चौराहा से शुरू हुआ, जो अंदर तक देखने को मिला। रेलिंग के बीच से गुजरते हुए श्रद्धालु मंदिर की गली नंबर तीन तक पहुंचे। तो पुलिस ने बैरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोक रोककर आगे बढ़ने का मौका दिया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें