महोबा में कोर्ट मैरिज मथुरा में किया कारनामा... सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने खिलाया ऐसा खाना कि परिवार सोया और बहू फरार
Mathura New Bride Runaway Update शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने दूल्हे समेत पूरे परिवार को बेहोशी की दवा देकर लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। यह घटना मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के परसोती गढ़ी गांव की है। पीड़ित दूल्हे कन्हैयालाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर/मथुरा। घर में बधाइयां गाई जा रही थी, हर तरफ नई नवेली दुल्हन के स्वागत की तैयारी हो रही थी। स्वागत सत्कार की बेला में पकवान परोसे जा रहे थे। मगर भोर की एक किरण इस परिवार के लिए एक दुखद संदेश लेकर आई और शादी के दूसरे दिन रात में ससुराल वालों के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर दुल्हन घर से लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई।
होश आने पर दूल्हे के परिवार को नई नवेली दुल्हन के लुटेरी होने की जानकारी हुई। जिसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। मामला सुरीर थाना क्षेत्र के परसोती गढ़ी गांव का है।। जहां के युवक कन्हैयालाल ने अपना घर बसाने के सपने संजोए थे।
शादी के दूसरे दिन लाखों जेवरात लेकर दुल्हन फरार
एक बिचौलिया के माध्यम से महोबा जिले की कल्पना नाम की युवती के साथ शादी की बात तय हुई थी। इसके बाद 19 फरवरी को कन्हैयालाल की इस युवती के साथ कोर्ट मैरिज के रूप में शादी करा दी। इसके बाद दुल्हन के रूप में कन्हैया लाल युवती को अपने घर ले आया। इसके आने पर घर में खुशियां मनाई जाने लगीं, लेकिन खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
दूल्हे समेत घरवालों को खाने में दे गई बेहोशी की दवा
दूसरे दिन 20 फरवरी की रात में दुल्हन ने चालाकी से दूल्हे समेत परिजनों को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और घर में रखे लाखों के जेवरात और नगदी लेकर रात में फरार हो गई। दूल्हे समेत स्वजनों को जब सुबह होश आया तो घर पर दुल्हन नहीं थी। तलाश की तो वह नहीं मिली और घर से पैसे और जेवरात भी गायब मिले।
दुल्हन के साथ आया था कथित भाई
कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन के साथ उसका कथित भाई लकी भी घर मकान देखने के बहाने से साथ आया था और वहीं दो दिन से ठहरा हुआ था। जिनके आधार कार्ड पर पता गांव भाटीपुरा जिला महोबा लिखा था। जिस बिचौलिया ने शादी कराई थी, उसके फोन भी बंद आ रहा है।
ये भी पढ़ेंः फटी छत और कई फुट हवा में उछलकर दूर गिरे युवक... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, दो युवकों की माैत
ये भी पढ़ेंः UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर अखिलेश का 10 का वार, 'होमवर्क पूरा करते जाने की बात कही'
बिचौलिया ने महोबा की युवती से कराई थी कोर्ट मैरिज
काफी प्रयास के बाद भी लुटेरी दुल्हन का कोई पता न चलने और बिचौलिया से कोई संपर्क न होने पर पीड़ित कन्हैयालाल ने रविवार को अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत थाने में की है। एसआइ अमित कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।