Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Mathura Visit: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहलीबार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किए हैं यहां दर्शन

    PM Modi Mathura Visit सोमवार को अधिकारियों से मंथन के बाद एसपीजी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन पर सहमति दी। अधिकारियों के साथ एसपीजी ने जन्मस्थान में व्यवस्थाएं भी देखी हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी 14 से 27 नवंबर तक मथुरा के रेलवे मैदान में आयोजित ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव पर वह फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका भी देखेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीकृष्ण जन्मस्थान आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी

    जागरण संवाददाता, विनीत मिश्र, मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर को ब्रज रज उत्सव में शामिल होने मथुरा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मथुरा का उनका यह चौथा दौरा है। दौरे की खासियत ये है कि वह पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन को पहुंचेंगे। यही नहीं, वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचने वाले पहले पीएम होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद के बीच अहम माना जा रहा दौरा

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी में चल रहे विवाद के बीच उनका ये दौरा अहम माना जा रहा है। वे भले ही, इस पर कुछ न बोलें, लेकिन उनके जन्मस्थान पहुंचने मात्र से श्रीकृष्ण जन्मस्थान को ईदगाह की छाया से निकालने को चल रहे आंदोलन को गर्मी जरूर मिलेगी। ये दौरा लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े देश में पार्टी के हिंदूवादी एजेंडे को आगे बढ़ने का संदेश होगा।

    ये भी पढ़ेंः स्पा सेंटर में देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़, युवतियों ने बताई जिस्मफरोशी की हकीकत, दिल्ली-हरियाणा से आती थी लड़कियां

    पहलीबार मथुरा में 2015 में आए थे 

    • प्रधानमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी पहली बार मथुरा 25 मई 2015 को आए थे।
    • तब वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पैतृक गांव नगला चंद्रभान (दीनदयाल धाम) में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
    • इसके बाद वह फरवरी 2019 में वृंदावन के अक्षय पात्र फाउंडेशन में आए थे।
    • सितंबर 2019 में वेटेरिनरी विवि के कार्यक्रम में आए।

    इन दौरों में मोदी ने धर्मनगरी में किसी मंदिर में दर्शन नहीं किए। अब चौथे दौरे में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन प्रस्तावित है।

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म में मदरसे के हाफिज को उम्रकैद; 13 दिन में चार्जशीट, 40 दिन में सुनवाई, कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी

    पहलीबार पीएम आएंगे दर्शन करने

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, जन्मस्थान पर अब तक कोई प्रधानमंत्री दर्शन को नहीं आया। मादी पहले व्यक्ति होंगे जो प्रधानमंत्री होते हुए दर्शन को आ रहे हैं। राजस्थान में इन दिनों चुनाव चल रहे हैं। यहां 25 नवंबर को मतदान होना है।

    राजस्थान का भरतपुर, धौलपुर, अलवर, डीग इलाका उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा है। अगले वर्ष के प्रारंभ में ही लोकसभा के लिए चुनाव भी होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस दौरे के कई अर्थ तलाशे जा रहे हैं।

    श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मस्जिद का चल रहा है विवाद

    काशी में बाबा विश्वनाथ का दिव्य धाम बनने और अयोध्या में भी रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद भाजपा के पास अगला काम श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मामले को ही आगे ले जाना होगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग इन दिनों तेज है।

    इस विवाद को लेकर 16 वाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। संत-महंतों के साथ ही हिंदू संगठन भी लगातार जन्मस्थान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में, जन्मस्थान आ रहे मोदी प्रत्यक्ष तौर पर भले ही कुछ न कहें लेकिन उनके आने से इस आंदोलन को गर्मी जरूर मिलेगी।