Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: झोपड़ी से लापता हुई मासूम बच्ची का शव गड्ढे में मिला, पुलिस ने कही ये बात

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:23 PM (IST)

    मथुरा के नंदगांव रोड पर एक झोपड़ी से लापता हुई सात वर्षीय बच्ची का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। बच्ची रविवार सुबह लापता हुई थी जिसके बाद परिजनों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mathura News: बच्ची का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: नंदगांव रोड स्थित सर्विस रोड पर हिंदू इंटर कॉलेज के समीप बनी झोपड़ी में रविवार तड़के सुबह लापता हुई सात वर्षीय मासूम का शव सोमवार सुबह नौ बजे हिंदू इंटर कॉलेज के पास बने पानी से भरे गड्ढे में मिला। सोमवार सुबह शव ऊपर आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकलवाकर मोर्चरी भिजवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसीकलां थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे रेलवे पुल और नंदगांव रोड की सर्विस रोड के समीप हिंदू इंटर कॉलेज के समीप खाली जगह पर घुमंतू समुदाय ने कई झोपड़ियां बना रखी हैं। इनमें वह परिवार के साथ रहते हैं।

    तीन बच्चों के साथ रहते हैं पवन

    इन्हीं झोपड़ी में राजस्थान डीग जिले के थाना कामां के चील के महल के नीचे निवासी पवन उर्फ परदेसी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। पवन फुटपाथ पर लोहे के तसले और प्लास्टिक के खिलौने आदि लगाते हैं। शनिवार रात को परिवार के सभी लोग चारपाई पर सो रहे थे। मां और छोटे-भाई बहन के साथ सात वर्षीय बड़ी बेटी पलक भी सो रही थी।

    गायब थी पलक

    स्वजन ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक उन्होंने मासूम को चारपाई पर देखा था। इसके बाद रविवार सुबह चार बजे जब वे जागे तो पलक वहां नहीं थी। स्वजन ने मासूम को बरामद करने की मांग को लेकर सर्विस रोड पर हंगामा करके जाम भी लगाया था। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

    सुबह गड्ढे में मासूम का शव उतराता दिखा

    सोमवार सुबह हिंदू इंटर कॉलेज के पास कई वर्षों पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा खोदवाए गए गड्ढे में मासूम का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। इसे देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    कोसीकलां थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस गड्ढे के पास घुमंतू समुदाय के बच्चे शौच के लिए जाते थे। प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि रात में जागकर मासूम पेशाब करने के लिए गड्ढे के पास आई और फिसलकर गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। 

    ये भी पढ़ेंः SSP साहब हमारे पिता दुबई में, मां घर में गैरमर्दों को बुलाती है... अवैध संबंधों के विरोध पर मां ने बच्चों को पीटा

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म