Mathura News: ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी कामयाबी, 100 KM दूरी, 150 CCTV फुटेज देखे, तब दबोचे हत्यारे
Mathura Crime News In Hindi ब्लाइंड मर्डर में पुलिस का धैर्य दे गया था जवाब मगर हिम्मत नहीं हारे जैंत के थाना प्रभारी। जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत आझई र ...और पढ़ें

मथुरा, जागरण संवाददाता। निर्माणाधीन अपार्टमेंट के चौकीदार की नृशंस हत्या की पहेली सुलझाने में पुलिस बुरी तरह उलझ गई थी। घटना स्थल से भी कोई सुराग हाथ न लगा था। स्वजन प्रधानी चुनाव की रंजिश में विरोधी तो अपार्टमेंट का साझीदार पूर्व में चौकीदार द्वारा पीटे जाने वाले मुस्लिम युवक को फंसाना चाहता था। हर तरफ से निराशा हाथ लग रही थी, मगर जैंत थाना प्रभारी अजय वर्मा ने हिम्मत नहीं हारी। रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी से उम्मीद जागी।
पलवल तक खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने पलवल तक की 100 किलोमीटर की दूरी तय की और करीब 150 सीसीटीवी चेक किए तब जाकर असली हत्यारों तक पहुंच सकी। बरसाना के मोतीराम चौकीदार की हत्या एक तरह से ब्लाइंड थी। जिस निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बाहर बने कक्ष में चौकीदार की मौत के घाट उतारा गया था, वहां दूर तक कुछ नहीं था। पांच दिन बाद स्वजन ने अज्ञात में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
बाइक से दो युवक गुजरे
थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया, हर ओर से निराशा हाथ लगने पर जब आंझई रेलवे फाटक के सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो युवक बाइक पर यहां से गुजरे। ये निर्माणाधीन अपार्टमेंट की ओर जाते दिखे। ये युवक 40 मिनट बाद फाटक से गुजरे। रेलवे फाटक से लेकर पलवल तक करीब 110 किलोमीटर दूरी पर तक 150 सीसीटीवी का फुटेज देखा। इनमें अधिकांश में ये बाइक सवार मिले। इनकी पहचान कल्लू व सुमित के रूप में हुई। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया।
इसलिए हुई हत्या
शुक्रवार सुबह करीब चार बजे जैंत पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की आझई रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से कल्लू उर्फ आहिल निवासी खेखड़ा, जिला बागपत व सुमित निवासी अलालपुर, पलवल घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। इनसे घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा, कारतूस मिले हैं। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया, अपार्टमेंट के साझीदार सुमित यादव को दोपहर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चौकीदार कमीशन के लिए दूसरे फ्लैट दिखाता था
थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया, चौकीदार कमीशन के चक्कर में प्लाट व फ्लैट खरीदने आने वाले ग्राहकों को दूसरी जगह दिखवाता था। इसी से परेशान होकर अपार्टमेंट के साझीदार सुमित यादव निवासी केवल पार्क आजादपुर, थाना आदर्शनगर दिल्ली ने बागपत के सुरूरपुर निवासी गैंग लीडर गुरमीत को चौकीदार की हत्या की सुपारी दी थी। गुरमीत ने गिरफ्तार सुमित व कल्लू को हत्या के एवज में 50-50 हजार रुपये दिए थे। उन्होंने बताया इस घटना में नितिन निवासी झुग्गी जे-205 निकट एमएल स्कूल नरेला नार्थ वेस्ट दिल्ली भी शामिल है। पुलिस गुरमीत व नितिन की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
गुरमीत ने की थी रेकी
गिरफ्तार सुमित व कल्लू ने पुलिस को बताया, गुरमीत ने हत्या से पूर्व रेकी की थी। हमें बताया था कि रात आठ बजे ड्यूुटी बदले जाने से पहले वारदात को अंजाम देना है। इसी के तहत उन्होंने शाम सात बजे के बाद चौकीदार की हत्या की और फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।