Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mathura News: साढ़े चार माह बाद हत्या का पर्दाफाश; पत्नी ने हाथ पकड़े, प्रेमी और साढ़ूू के बेटे ने घोंटा पति का गला

    By jitendra kumar guptaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 08:24 AM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi राधाकुंड के ही एक पूर्व जनप्रतिनिधि ने नारायण के लापता होने के पीछे पत्नी चंद्रवती का हाथ होने का शक जताते हुए शिकायत दर्ज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    पत्नी ने हाथ पकड़े, प्रेमी और साढ़ूू के बेटे ने घोंटा पति का गला, तीनों गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड से अगस्त में अगवा किए गए युवक की हत्या का साढ़े चार माह बाद पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान के पहाड़ी कस्बे के जंगलों में लेकर पत्नी ने पति के साथ पकड़े, प्रेमी और साढ़ू के बेटे ने गला घोंट दिया। फिर शव को जंगलों में फेंक दिया था।

    पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही से मोपेड गाड़ी और मृतक का कंकाल भी बरामद किया है।

    अचानक लापता हुए थे नारायण

    एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया, राधाकुंड से 18 अगस्त से नारायण अचानक लापता हो गए थे। पत्नी चंद्रवती ने पति की गुमशुदगी थाना गोवर्धन में दर्ज कराई। पूर्व में पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। लेकिन उसने पुलिस को घुमा दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का असर पूर्वी यूपी में; मौसम विभाग ने इन जिलों में जताए बारिश के आसार

    पत्नी का फोन देखता था मृतक

    मृतक अक्सर पत्नी के फोन देखता था और नवल की काल होने पर बुरा-भला कहता था। इस पर उसकी हत्या की योजना बनाई। 17 अगस्त को पत्नी पति नारायण को लेकर जरखोड़ धाम मंदिर घाटा व पल्ला के बीच पहाड़ी पर ले गई। यहां पर आरोपित नवल व उसके साढ़ू का बेटा नारायण पहले ही मौजूद थे।

    ये भी पढ़ेंः 6 December: हाईअलर्ट पर मथुरा; चार जोन-आठ सेक्टर में बांटा, महासभा ने की जलाभिषेक करने की घाेषणा, राज्यश्री चौधरी करेंगी यमुना पूजन

    पेशाब के बहाने पत्नी ने मोपेड रुकवाई। तभी नवल और नारायण ने मृतक नारायण को पकड़ लिया। पत्नी ने उसके दोनों हाथ पकड़े और आरोपितों ने गमछे से पति नारायण का गला घोंट दिया। इसके बाद उसे जंगलों में फेंक दिया थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपित पत्नी चंद्रवती, प्रेमी नवल उर्फ गुड्डन व साढ़ू के बेटे नारायण निवासी ग्राम सुंदरावली थाना जनूथर जिला डीग को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।